
कुछ हफ्तों पहले ही Indian intelligence agencies ने रेड अलर्ट जारी करते हुए 52 मोबाइल एप्लिकेशन्स की लिस्ट सरकार के साथ शेयर की थी, जिसमें संदेह जताया गया था कि ये ऐप्स भारतीयों के डाटा चोरीछिपे चीन में भेज रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने इन ऐप्स को ब्लॉक करने की सलाह दी थी। ये सभी चाइनीज़ ऐप्स थी, जिनका बॉयकॉट करने की कवायद भी लोगों ने चलाई हुई है। वहीं अब भारत सरकार ने कानून बनाते हुए भारत में मौजूद 59 ऐप्स को बैन कर दिया है जिनमें TikTok भी शामिल है।
TikTok इंडिया में शुरूआत से ही विवादों में घिरी रही है। टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में लोगों की जान भी गई है और इस ऐप पर अश्लीलता फैलाने के भी आरोप लग चुके हैं। अनेंको लोग इस ऐप का प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे और अब भारत सरकार ने आईटी एक्स 2000 के सेक्शन 69 के तहत इस ऐप को देश में बैन कर दिया है। टिकटॉक के साथ ही सरकार की ओर से कुल 59 ऐप्स के इस्तेमाल पर भारत में रोक लगाई गई है।
गूगल प्ले स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर से हुआ डिलीट
भारत सरकार द्वारा TikTok को बैन किए जाने के बाद गूगल ने भी अपने एंडरॉयड प्लेटफॉर्म के लिए बन प्ले स्टोर से टिकटॉक को हटा दिया है। यानि अब कोई भी स्मार्टफोन इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड व इंस्टाल नहीं कर सकता है। इसी तरह एप्पल ने भी अपने ऐप स्टोर से TikTok को निकाल दिया है और अब आईफोन यूजर भी टिकटॉक को फोन में इंस्टाल नहीं कर पाएंगे।

TikTok से शुरूआत करते हुए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर ने टिकटॉक के अलावा Helo, Mi Video Call – Xiaomi, DU Browser, DU Privacy, Cache Cleaner – DU App Studio, Clean Master – Cheetah Mobile और Wonder Camera को भी अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। बता दें कि ये सभी ऐप्स सरकार द्वारा बैन की गई 59 ऐप्स की लिस्ट में शामिल है। वहीं धीरे धीरे अन्य चीनी ऐप्स भी एंडरॉयड और आईफोन प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड व इंस्टाल के लिए अनुपलब्ध होती जा रही है।
TikTok सर्वर से ऐसे हटाएं अपना पर्सनल डाटा
TikTok ऐप को फोन से डिलीट करने के बाद भी यूजर का पर्सनल डाटा सर्वर पर मौजूद रहता है। ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए ई-मेल आईडी, फोन नंबर, नाम और उम्र जैसी डिटेल्स भरी जाती है और उसके बाद ही हर यूजर की यूनिक आईडी क्रिऐट होती है। लेकिन जब ऐसी ऐप्स को फोन से अन-इंस्टाल या डिलीट कर देते हैं, तक वह ऐप तो फोन के हट जाती है लेकिन ऐप पर डाली गई डिटेल्स और बनाई गई प्रोफाइल ऐप सर्वर पर सुरक्षित मौजूद रहती है। जब तक आप खुद से इन डिटेल्स को डिलीट नहीं करते हैं तब तक ये डिटेल्स ऐप पर मौजूद ही रहती है और हमेशा एक्टिव रहती है।
यदि आप भी चाहते हैं कि सिर्फ TikTok ऐप ही फोन से डिलीट न हो बल्कि उस ऐप में सेव आपकी सारी डिटेल्स भी पूरी तरह से डिलीट हो जाएं तो, आगे बताए गए आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। यहां सबसे पहले आपको बता दें कि ये सभी स्टेप्स ऐप में ही पूरे किए जांएगे, इसलिए आपको एक अंतिम बार टिकटॉक ऐप को अपने फोन में फिर से इंस्टाल करना ही होगा।
1. सबसे पहले TikTok को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करें।
2. ऐप को ओपन करने के बाद अपनी आईडी व पासवर्ड से लॉग-इन करें।
3. ऐप में अपनी प्रोफाइल पर जाएं, इसके लिए नीचे दाईं ओर ‘Me’ टैब दिया गया है, यहां क्लिक करें।
4. आपकी प्रोफाइल खुल गई है और यहां उपर दाईं ओर वर्टिकल शेप में तीन डॉट नज़र आएंगे, इसपर क्लिक करें।
5. ‘Manage My Account’ के ऑप्शन को ओपन करें।
6. यहां सबसे नीचे आपको ‘Delete My Account’ का ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
7. यह अंतिम चरण है, स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें और बस हो गया आपका काम।
इंडिया में बैन हुई सभी 59 ऐप्स के नाम जानने के लिए (यहां क्लिक करें)



















