
आज बजट फ्रेंडली वॉच की बात आती है तो सबसे पहले लोग टाईमैक्स का जिक्र करते हैं। पिछले कई सालों से कंपनी कम कीमत में बेहतरीन लुक्स और वाटरप्रूफ डिवाइस के दम पर भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बनाने में सफल हुई है। हालांकि स्मार्टवॉच के बढ़ते क्रेज के बावजूद इस सेग्मेंट में अब तक कंपनी की ओर से बहुत अच्छी कोशिश देखने को नहीं मिली है। परंतु हाल ही में टाईमैक्स ने स्टाइलिश और स्मार्ट फीचर्स से लैस एक हाईब्रीड वॉच को लॉन्च कर इस कमी को दूर करने की कोशिश की है। कंपनी ने टाईमैक्स आईक्यू+ स्मार्टवॉच को पेश किया है जिसकी कीमत है 9,995 रुपये। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या यह वॉच इस कीमत पर खरीदने लायक है या नहीं।
अपनी पुरानी घड़ियों की तरह टाईमैक्स ने इस वॉच को भी एनालॉग डिजाइन में ही पेश किया है। ऐसे में आपको यह स्मार्टवॉच की अपेक्षा थोड़ी कम खूबसूरत लगेगी। बल्कि यूं कह सकते हैं कि पहली झलक में आपको अहसास भी नहीं होगा कि टाईमैक्स आईक्यू+ एक स्मार्टवॉच है। इसकी बॉडी मैटल की बनी है जो रबराइज्ड स्ट्रैप के साथ आती है।
टाईमैक्स ने इसे स्पोर्ट्स लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है और ऐसे में आप इसे पहनकर न सिर्फ खेल कूद कर सकते हैं बल्कि पानी में भी उतर सकते हैं क्यूंकि कंपनी ने इसे वाटरप्रूफ बनाया है। कंपनी का दावा है कि इसे आप 50 मीटर तक पानी के अंदर ले जा सकते हैं।
एक झलक वनप्लस 5 की: देखें कितना दमदार है यह फोन
हर वॉच की तरह इसमें भी दाईं ओर क्लिप मिलेगा जो आपके लिए बहुत काम का है। इससे आप टाइम तो सेट कर पाएंगे साथ ही साथ थोड़ी देर दबाकर रखने पर हल्के नीले रंग की लाइट भी जलती है। इतना ही नहीं इसी क्लिप की मदद से आप इस स्मार्टवॉच को अपने मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट कर पाएंगे। फोन से इस वॉच को कनेक्ट करने के लिए आपको टाईमैक्स की एक ऐप्लिकेशन की जरूरत होगी जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
टाईमैक्स आईक्यू+ के डायल को देखेंगे तो आपको इसमें चार कांटे दिखेंगे हैं। जिनमें 3 तो टाइम बताने के लिए हैं जबकि चौथे कांटे को स्मार्ट फीचर्स से लैस किया गया है। जब आप इस वॉच को अपने फोन से कनेक्ट कर लेंगे तो यह आपको बताएगा कि आप कितने कदम चलें हैं और आपने कितनी दूरी तय की है।
नोकिया 3 रिव्यू: क्या इतना दमदार है कि फिर से नोकिया को नंबर 1 बनाएगा, जानें
यह वॉच आपको यह भी बताने में सक्षम है कि आपने कितनी कैलोरीज बर्न की है और कितनी गहरी नींद में सोये हैं। हालांकि इन चीजों को आप वॉच की स्क्रीन पर नहीं देख सकते। इसे आपको स्मार्टफोन जिसे इस वॉच से कनेक्ट किया है उसमें देखना होगा।
हालांकि जब हमने टाईमैक्स आईक्यू+ वॉच का टेस्ट किया तो इसने स्टेप्स काउंट तो सही बताए लेकिन हमने कितनी दूरी तय की इसकी सटीक जानकारी नहीं दे पाया। अर्थात 3 कीमी डिस्टेंस को ये घडी 3.8 कीमी बता रही थी। इन थोड़े बहुत डाटा के अलावा इस स्मार्टवॉच का लाभ ज्यादा नहीं है।
टाईमैक्स आईक्यू+ स्मार्टवॉच के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद अंतत: सवाल उठता है कि इसे खरीदना चाहिए या नहीं। तो हमारे हिसाब से नहीं। क्योंकि लगभग दस हजार रुपये के बजट का यह डिवाइस फीचर के लिहाज से महंगा है। थोड़े पैसे मिला कर आप किसी अन्य ब्रांड या टाईमैक्स की ही स्टाइलिश एनालॉग वॉच खरीदें तो बेहतर है। टाईमैक्स आईक्यू+ स्मार्टवॉच में जो फीचर्स हैं वो स्मार्टफोन में आपको ऐसे ही मिल जाएंगे।





















