15,000 रुपये के बजट में 10 एंडरॉयड फोन जिनमें है 4जीबी रैम

Join Us icon

आज आप अपने स्मार्टफोन से ही सबकुछ करते हैं। जैसे, इंटरनेट, वीडियो, गेम और आॅफिस के काम आदि। यही वजह है कि आप ताकतवर और फास्ट फोन की तलाश में होते हैं। परंतु अक्सर लोग फोन हैंग होने की शिकायत करते हैं। आपने कभी सोचा है फोन हैंग क्यों होते हैंं? फोन हैंग होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इनमें सबसे बड़ा कारण है कम रैम मैमोरी। कम रैम की वजह से फोन में और भी कई परेशानियां शुरू हो जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन की खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि फोन की रैम मैमोरी ज्यादा हो। बड़ी रैम मैमोरी आपको बेहतर मल्टीटास्किंग और लैग फ्री परफॉर्मेंस का भरोसा देता है। बड़ी रैम मैमोरी के फोन आज कम बजट में भी उपलब्ध हैं।

पहले 1जीबी और 2जीबी रैम वाले फोन के लिए भी आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी होती थी लेकिन आज कम बजट में भी आप 4जीबी रैम वाले फोन ले सकते हैं। आगे हमने 15,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 फोन की जानकारी दी है जिनमें 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है।

1. लेनोवो के6 पावर
lenovo-smartphone-vibe-k6-power
पिछले साल नवंबर में लेनोवो ने के6 पावर स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने इसका एक अडवांस संस्करण भी पेश किया है जिसमें 4जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोन में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है इस फोन को प्योर यूआई से लैस किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128 जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000 एमएएच बैटरी है। इस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।

7 सबसे बेहतरीन सेल्फी फोन

2. शाओमी रेडमी नोट 4
xiaomi-redmi-note-4
फिलहाल 15,000 रुपये के बजट में सबसे दमदार फोन में से एक है शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन। इसमें 5.5—इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास फुल एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 चिपसेट पर आ​धारित इस फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इस फोन के 4जीबी रैम मॉडल वाले के साथ आपको 64जीबी की मैमोरी मिलेगी। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है जो मीयूआई 8 पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी नोट 4 में 13-मेगापिक्स का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और 4,100 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है।

3. कूलपैड कूल 1 डुअल
coolpad-cool-1-silver
कुलपैड का यह फोन भी कम दमदार नहीं है। कूलपैड कूल 1 डुअल में 4जीबी रैम के साथ 13-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसका एक कैमरा आरजीबी है जबकि दूसरा लेंस मोनोक्रोम से फोटो लेता है। इसके साथ ही 8—मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट आधारित कूल 1 डुअल में 1.8गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है। पावर बैकअप के लिए कूलपैड कूल1 डुअल में 4,060 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।

4. असूस जेनफोन 3 लेजर
asus-zenfone-3-laser
असूस जेनफोन 3 लेजर भी शानदार डिवाइस है। हालांकि इसे महंगा लॉन्च किया गया था लेकिन आज 5,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है और यह को​र्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को सोनी आईएमएक्स214 सेंसर से लैस किया गया है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की मैमोरी दी गई है।

5 बेहतरीन लाइफ फोन जो चीनी ब्रांड की कर देंगे छुट्टी

5. कूलपैड नोट 5
coolpad-note-5
कम रेंज में 4जीबी रैम के साथ यह फोन भी बेहतर कहा जा सकता है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। कूलपैड नोट 5 में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर पेश किए गए इस फोन में 64बिट्स का 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,010 एमएएच की बैटरी दी गई है।

6. लेनोवो के5 नोट
lenovo-k5-note
लेनोवो के5 नोट भी शानदार फोन है। यह फोन दो संस्करणों में उपलब्ध है। एक मॉडल 3जीबी रैम के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 11,999 रुपए है ज​बकि दूसरा मॉडल 4जीबी रैम के साथ उपलब्ध है और इस फोन कीमत 13,499 रुपए है। मैटल से बने इस फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। इसके साथ ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित इस फोन को मीडियाटेक हेलियो पी10 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी है और 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। लेनोवो वाइब के5 नोट में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा दिया गया है।

7. कूलपैड मैक्स
coolpad-max
यह फोन भी बेहद शानदार है। भारतीय बाजार में इसे 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन आज इसे 14,000 रुपये के बजट में लिया जा सकता है। कूलपैड मैक्स में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है जो इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है। फोन में 64-बिट्स वाला 1.5गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर पेश आधारित है। इस फोन को 4जी रैम की ताकत प्रदान की गई है। सिक्योरिटी के लिए इसे फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

8. माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो
micromax-canvas-6-pro
कुछ माह पहले माइक्रोमैक्स ने कैनवस 6 प्रो स्मार्टफोन को पेश किया था। कम रेंज का यह फोन भी बेहतर है। इसमें 4जीबी डीडीआर3 रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जो काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। मीडियाटेक हेलियो चिपसेट आ​धारित इस फोन में 2.0गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। 3,000एमएएच की बैटरी है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है।

9. यू यूनिकॉर्न
yu-yunicorn
कम कीमत में 4जीबी रैम के साथ आप यू यूनिकॉर्न स्मार्टफोन को भी देख सकते हैं। यह फोन भी आपको मल्टीटास्किंग और शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। मीडियाटेक हेलिया पी10 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है।

10 असूस जेनफोन 2
asus-zenfone-2
पिछले साल असूस ने जेनफोन 2 को भारत में लॉन्च किया था। यह विश्व का पहला फोन है जिसमें 4जी ​जीबी रैम का उपयोग किया गया था। हालांकि लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 22,000 रुपये के बराबर थी लेकिन आज 14,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर इंटेल प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 32जीबी की मैमोरी है और यह एक्सपेंडेबल भी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display