ये हैं इंडियन मार्केट में मौजूद 10 सबसे शक्तिशाली फोन

Join Us icon

भारत आज दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में से एक है। अलग अलग देशों के टेक ब्रांड इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अभी किस्मत आजमाते हैं। सस्ते लो बजट फोन के लेकर हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोंस तक, हर सेग्मेंट में ग्राहक भारत के बाजार में मौजूद है। आज हमनें इंडियन मोबाइल मार्केट में मौजूद 10 ऐसे स्मार्टफोंस को चुन कर निकाला है, जिन्हें अगर देश में मौजूद सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। Samsung, Apple, OnePlus, Xiaomi से लेकर इस लिस्ट में ASUS, Motorola और iQoo जैसे ब्रांड्स का नाम शामिल है, जिन्होंने भारत में अपने सबसे ताकतवर फोंस को लॉन्च किया है :

Apple iPhone 12 Pro Max

एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स देश में मौजूद सबसे पावरफुल ही नहीं बल्कि सबसे महंगे मोबाइल फोंस में से भी एक है। यह एप्पल के पहले 5जी आईफोंस में से एक है जो 4Gbps तक की स्पीड पर इंटरनेट चला सकता है। इस फोन को स्टेनलेस स्टील डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें बैक पैनल टेक्चर्ड मैट ग्लास से तथा फ्रंट पैनल सैरॉमिक शिल्ड से प्रोटेक्टेड है। फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो 2778 X 1284 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है। यह सुपर रेटिना एक्सडीआर डिसप्ले है जिसमें एप्पल ने OLED पैनल का यूज़ किया है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की डिसप्ले 458पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है तथा इस स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 2,000,000:1 और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1200nits है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

Apple iPhone 12 Pro Max को 5 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने बॉयोनिक ए14 चिपसेट पर लॉन्च किया है जो 16-कोर न्यूरल इंजन पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.6 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है और 26एमएम फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। इसी तरह 52एमएम फोकल लेंथ के साथ 4एक्स डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करने वाला एफ/2.0 अपर्चर का 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसिंग लेंस फोन में मौजूद है। यह भी पढ़ें : 20,000 रुपये के बजट में ये 5 स्मार्टफोन हैं सबसे धाकड़

एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स के खास फीचर्स में LiDAR स्कैनर, iOS 14 और MagSafe शामिल है। वहीं Apple के दावेनुसार यह नया आईफोन एक बार के फुल चार्ज में 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 12 घंटे तक का ऑनलाईन वीडियो स्ट्रीमिंग और 80 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाईम देने में सक्षम है। यह फोन इंडिया में तीन मॉडल्स में लॉन्च हुआ है। इनमें 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये तथा 512GB मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है। आईफोन 12 प्रो मैक्स Silver, Graphite, Gold और Pacific Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 8T 5G

वनप्लस 8टी को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करने वाली यह डिसप्ले HDR10+, 402ppi और 1100nits ब्राइटनेस पर काम करती है। यह फोन एंडरॉयड 11 आधारित ऑक्सिजनओएस पर लॉन्च हुआ है जो एक्स55 मॉडम से लैस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए OnePlus 8T एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

OnePlus 8T 5G के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 पंच-होल कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Warp Charge 30T 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

OnePlus 8T 5G को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो LPDDR4X रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है तथा सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 45,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। OnePlus के इस नए फोन को Lunar Silver और Aquamarine Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy S20 FE

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई यानि फैन एडिशन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग वन यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.73गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग का ही पावरफुल एक्सनॉस 990 चिपसेट दिया गया है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S20 FE ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। आईपी68 रेटिंग और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओटीजी और वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस है। यह भी पढ़ें : टॉप 6 स्मार्टफोन जो हैं 6,000एमएएच बैटरी से लैस, कीमत सिर्फ 7,999 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy S20 FE इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज को जहां 49,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है वहीं फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 53,999 रुपये की कीमत पर 28 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस फोन को Cloud Red, Cloud Lavender, Cloud Mint, Cloud Navy और Cloud White कलर में खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi Mi 10T Pro

शाओमी मी10टी प्रो को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डॉट डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह डिसप्ले 1500:1 कान्ट्रॉस्ट रेशियो, 650 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस और HDR10 जैसे फीचर्स के साथ ही रिडिंग मोड 3.0 तथा सनलाईट डिसप्ले 3.0 मोड से लैस है। मीयूआई 12 आधारित एंडरॉयड 11 के साथ यह स्मार्टफोन 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर और X55 मॉडम से लैस 7एनएम क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है तथा ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

Xiaomi Mi 10T Pro फोटोग्राफी के लिए एफ/1.69 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung HMX सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का Samsung S5K3T2 पंच-होल कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे चार्जर और वायरलेस दोनों तरीके से चार्ज किया जा सकता है।

शाओमी मी 10टी प्रो ने एक ही वेरिएंट में इंडियन मार्केट में एंट्री ली है जो 8 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 Flash Storage तकनीक से लैस है। Xiaomi Mi 10T Pro को 39,999 रुपये की कीमत पर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और शाओमी अधिकारिक स्टोर्स से Cosmic Black और Lunar Silver कलर में खरीदा जा सकता है।

ASUS ROG Phone 3

ROG यानि Republic of Gamers कैटेगरी के तहत असूस का यह पावरफुल फोन खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है। मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 270हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसे 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया गया है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिपसेट पर रन करता है। वहीं एड्रेनो 650जीपीयू के साथ ही गेमकूल 3 कूलिंग सिस्टम तथा टच सेंसिटिव अल्ट्रासॉनिक बंपर/शोल्डर बटन एयरट्रिगर जैसे एडवांस फीचर्स भी फोन में मौजूद है। यह भी पढ़ें : ये हैं इंडिया के सबसे सस्ते 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 10,999 रुपये से शुरू

फोटोग्राफी के लिए आरओजी फोन 3 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का SONY IMX686 प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। ROG Phone 3 के बैक पैनल RGB लाइटिंग दी है जो नोटिफिकेशन्स इत्यादि के साथ चमकती है।

Samsung Galaxy S20 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा को 3200 X 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की क्वॉडएचडी+ डायनामिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी-ओ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इन-डिसप्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक के साथ ही फोन की स्क्रीन एचडीआर10+, 511पीपीआई, 1200निट्स ब्राइटनेस और 2000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है।  एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 के साथ यह फोन 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और सैमसंग के ही 7एनएम तकनीक पर बने एक्सनॉस 990 चिपसेट पर रन करता है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S20 Ultra क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस, एफ/3.5 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक डेफ्थ विज़न कैमरा लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S20 Ultra में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। वहीं साथ ही कंपनी ने इसे फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 तकनीक से भी लैस किया है। यह फोन 10वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5G व LTE दोनों कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इंडिया में 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआा तथा भारत में फोन की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होती है।

Apple iPhone 12 5G

एप्पल आईफोन 12 5जी की बात करें तो इस फोप में 6.1-इंच की ओएलईडी डिसप्ले दी गई है। यह ऐज-टू-ऐज OLED Super Retina XDR डिसप्ले है जो 2532 x 1170p रिजोल्यूशन, 460ppi पिक्सल डेंसिटी, HDR 10 और HLG HDR सपोर्ट करता है। स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए सेरेमिक शील्ड का यूज किया गया है। यह आईफोन A14 बायोनिक चिपसेट पर रन करता हैै जिसमें 11.8 बिलियन ट्रांजिस्टर और 40% तेज सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) मौजूद है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

Apple iPhone 12 5G के रियर पर स्क्वरिश कैमरा मॉड्यूल दिया है, जिसमें डुअल कैमरा है। इस डुअल कैमरा में OIS, 120-डिग्री FoV, f / 1.8, 7 एलिमेंट लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ डुअल 12MP सेंसर हैं। फोन के फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 12MP अपर्चर f / 2.2 ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है। कैमरे नए स्मार्ट मोड (फ्रंट कैमरा के साथ ही), स्मार्ट एचडीआर 3, नाइट मोड टाइम-लैप्स, और बहुत कुछ द्वारा समर्थित हैं। वहीं यह फोन मैगसेफ टेक्नोलॉजी के साथ ही 50 वॉट तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 3 जीबी रैम वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत सभी की 9,000 से कम

एप्पल आईफोन 12 5जी को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए, 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए और 256GB स्टोरेज वेरिएटं की कीमत 99,900 रुपए है। यह फोन आने वाली 30 अक्टूबर से blue, green, black, white और PRODUCT(RED) कलर में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G

बाजार में मौजूद सबसे पावरफुल स्मार्टफोंस में सैमसंग का गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी भी शामिल है। यह फोन 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1440 x 3088 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की कर्व्ड डायनामिक एमोलेड Infinity O डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया गया है। एंडरॉयड आधारित यह फोन सैमसंग के एक्सनॉस 990 चिपसेट पर रन करता है जो 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Note 20 Ultra ट्रिपल कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 5x का ऑप्टिकल ज़ूम और 50x का हाईब्रीड जूम सपोर्ट करने वाला एफ/3.0 अपर्चर का 12 मेगापिक्सल सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G को इंडिया में 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 1,04,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे कंपनी की वेबसाइट के साथ ही अन्य शॉपिंग साइट्स व रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Motorola Edge Plus

मोटोरोला ऐज़ सीरीज़ का यह पावरफुल फोन मई महीने में भारत में लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है इस फोन में राउंड ऐज डिसप्ले दी गई है। Motorola Edge+ को कंपनी द्वारा 74,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था जो Smokey Sangria और Thunder Grey कलर ऑप्शन मेें शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

Motorola Edge Plus स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया था जो क्वॉलकॉम के पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। 5जी कनेक्टिविटी के लिए इस फोन को एक्स50 मॉडम से लैस किया गया है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह भी पढ़ें : क्या है Screen Refresh Rate और Touch Sampling Rate ? जानें कैसे हैं अलग

मोटोरोला ऐज प्लस के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल (with OIS) + टेलीफोटो लेंस (with OIS) + 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (doubles up as macro) ToF सेंसर और 8 मेगापिक्सल लेजर ऑटोफोकस है। इसके अलाव फोन में 3X ऑप्टिकल जूम की क्षमता भी दी गई है। इतना ही नहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का सिंगल होलपंच कैमरा है। मोटोरोला के इस प्लैगशिप फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W टर्बो चार्ज (वायर के साथ) और वायरलैस 15W को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में रिवर्स वायरलैस चार्जिंग का ऑपशन भी दिया गया है।

iQOO 3

आईक्यू 3 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एचडीआर 10+ तथा 1200+ निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस की गई है जो गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टे है। इस फोन को आईक्यू यूआई 1.0 आधारित एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए iQOO 3 में एड्रेनो 650 जीपीयू मौजूद है।

top 10 most powerful phone in india smartphone market

iQOO 3 क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च हुआ है। इस सेटअप में एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेेंसर दिया गया है, जिसके साथ एफ/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का 20X डिजीटल ज़ूम टेलीफोटो लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए आईक्यू 3 एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए आईक्यू 3 में 4,440 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55वॉट सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट करती है।

iQOO 3 इंडिया में दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ था जिनमें 5G और 4G शामिल है। पहले 5G मॉडल की बात करें तो यह 12 जीबी की रैम + 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और यह मॉडल बाजार में फिलहाल 44,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह iQOO 3 के 4G मॉडल में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम अब 34,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट का प्राइस 37,990 रुपये हो चुका है। इस फोन को Quantum Silver और Tornado Black कलर में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here