
अब तक आपने 1जीबी, 2जीबी, 4,जीबी और 6जीबी रैम वाले फोन ही देखे होंगे। इन्हें देखकर आपको यही लगता होगा कि ये फोन सुपरपावर से लैस हैं जबकि ऐसा नहीं है। 6जीबी रैम वाले फोन की चमक को जल्द ही धुमिल करने आ रहे हैं 8जीबी रैम वाले फोन। बल्कि इन 8जीबी रैम वाले फोन ने दस्तक भी दे दी है और 2017 में कई फोन आपको देखने के लिए भी मिल जाएंगे। आगे हमने 8जीबी रैम वाले ऐसे ही 7 फोन का जिक्र किया है जो इस साल भारत में दस्तक दे सकते हैं।
असूस जेनफोन एआर
असूस ने कुछ माह पहले ही जेनफोन एआर का प्रदर्शन किया है। यह विश्व का पहला फोन है जिसे 8जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी दमदार हैं। फोन में 5.7-इंच की क्यूएचडी सुपरएमोलेड स्क्रीन दी गई है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। यह विश्व का पहला गूगल टैंगो और डेड्रीम रेडी फोन है। अगस्त तक यह फोन विश्व के कई देशों में दस्तक दे सकता है।
5 नोकिया फोन जो इस साल भारत में होंगे लॉन्च
वनप्लस 5
हाल में वनप्लस के नए मॉडल की जानकारी आई है। प्राप्त सूचना के अनसार वर्ष 2017 में कंपनी वनप्लस 5 को लॉन्च कर सकती है जिसका एक संस्करण 8जीबी रैम मैमोरी के साथ हो सकता है। हालांकि इस फोन के बारे में अब तक बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार वनप्लस 5 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। और इसे 6जीबी और 8जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं नए वनप्लस का एक वेरियंट 256जीबी मैमोरी वाला भी हो सकता है। वनप्लस 5 को 23-मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है।
जूक जेड 3 प्रो
खबर है कि लेनोवो ब्रांड जूक इस साल जेड3 प्रो स्मार्टफोन को पेश कर सकता है जिसे कंपनी 8जीबी रैम मैमोरी से लैस कर सकती है। हाल में इस फोन को लेकर एक लीक सामने आया है जिसके अनुसार इसमें 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले हो सकती है। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर आधारित हो सकता है और फोन में आपको 8जीबी तक की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। इकसे अलावा 128जीबी या 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स398 सेंसर दिया जा सकता है तथा फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
पांच फोन जिन पर मिल रही है भारी छूट
मीजू प्रो 7
मीजू भी एक बेहद शानदार डिवाइस की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही मीजू प्रो 7 को लॉन्च कर सकती है जिसमें हाईएंड स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार मीज़ू प्रो 7 टाइटेनियम बॉडी से निर्मित होगा तथा इसमें 4के क्वालिटी वाली 5.7-इंच की स्क्रीन होगी। यह फोन मीडियाटेक एक्स30 चिपसेट पर आधारित होगा और इसका एक 8जीबी रैम वेरियंट भी लॉन्च हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी आईएमएक्स362 सेंसर वाले 12-मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं जो 10-एलईडी फ्लैश से लैस होंगे।
ओपाो फाइंड 9
इस साल ओपो फाइंड 9 के मोबाईल मार्केट पेश कर सकती है। इस फोन में 5.5 इंच की डुअल ऐज एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकता है। इस फोन को कंपनी दो वेरियंट में पेश कर सकती है जिसमें एक वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी तथा दूसरे वेरिएंट को 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक फाइंड 9 को फाइंड ओएस से लैस हो सकता है तथा स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट पर आधारित हो सकता है।
एचटीसी 11
एचटीसी ने पहले ही जानकारी दी है कि वह अब कम कीमत वाले फोन का निर्माण नहीं करेगी। वहीं हाल में मिली खबर के अनुसार कंपनी इस साल एचटीसी डिजायर 11 को लॉन्च कर सकती है जो दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस होगा। लीक के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। फोन में 2560×1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला स्क्रीन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इसमें एड्रीनो 540 ग्राफिक्स देखने को मिल सकता है। वहीं खबर के अनुसार 11 कंपनी का पहला फोन हो सकता है जिसे 8जीबी रैम से लैस किया जा सकता है। इसके साथ ही 12-मेगापिक्सल मेन और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
लेईको ले प्रो 3
पिछले साल लेईको के 8जीबी रैम वाले फोन की चर्चा जोरों पर थी। हालांकि वह लॉन्च नहीं हुआ लेकिन आशा है कि कंपनी इसे इस साल लॉन्च कर सकती है। खबर के अनुसार चीनी कंपनी लेईको 3 नए स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 आधारित होंगे। इसमें एक संस्करण 8जीबी रैम और 256जीबी की मैमोरी के साथ हो सकती है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 5.7-इंच की क्यूएचडी स्क्रीन होगी। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कमरा और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बेहतर पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

























