डीटीएच चैनल की कीमतों से हैं परेशानी तो इस ऐप से जानें किस चैनल की कितनी है कीमत

Join Us icon

टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा देश में केबल व डीटीएच सेवाओं में किए गए बड़ा बदलाव के बाद ग्राहकों को बहुत कंफ्यूजन हो रही है। हालांकि, 91मोबाइल्स ने आपकी इस परेशानी को हल करते हुए विस्तार में कुछ दिन पहले बताया था कि किस चैनल की कीमत कीतनी है और आपको केबल ऑपरेटर को कितने पैसे देने होंगे। वहीं, अब ट्राई ने भी समस्या को गंभीरता से लेते हुए अपना वेब ऐप्लिकेशन लॉन्च किया है। ट्राई का उद्देशय है कि इस ऐप्लिकेशन से चैनल का सिलेक्शन प्रोसेस काफी आसान हो जाएगा।

ट्राई के केबल और डीटीएच से जुड़े नए नियम 1 फरवरी 2019 से लागू हो जाएंगे। इसे लेकर टीवी, रेडियो और आखबारों में विज्ञापन आ रहे हैं, लेकिन, डीटीएच चैनल की कीमतों को लेकर कंफ्यूजन लगातार ग्राहकों के मन में जारी है। इसी को हल करने के ही में चैनल सिलेक्शन प्रोसेस को आसान बनाने के उद्देश्य से नए वेब ऐप्लीकेशन को लॉन्च किया है। ट्राई के चैनल सिलेक्टर ऐप्लिकेशन में आप अपनी पसंद के चैनल की लिस्ट देख पाएंगे। साथ ही इस ऐप में आपके द्वारा चुने गए चैनल की कीमत भी सामने आती रहेगी। इस ऐप्लिकेशन में आपसे कुछ सवाल किए जाएंगे, जिसके बाद आपकी पंसद के चैनल से जुड़ी लिस्ट को आपके सामने दिखा देगा।

trai

trai-2

जानें फुल डिटेल – किस चैनल की है कितनी कीमत और केबल ऑपरेटर को देने होंगे कितने पैसे

इस ऐप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए यहां क्लिक करें। लिंक क्लिक करने के बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपने पंसद के चैनल्स को सिलेक्ट कर पाएंगे। डीटीएच सर्विसेज़ की बात करें तो इन्होंने अलग-अलग चैनल्स के प्रारूप में लिस्ट बनाई है। यह पैकेज चैनल ग्रुप्स के अनुसार व चैनल्स की कैटेगरी के अनुसार भी है। उदाहरण के तौर पर ज़ी नेटवर्क के चैनल का अगल पैकेज, स्टार चैनल्स का अलग पैकेज। इसी तरह बच्चों के लिए कार्टून चैनल्स का अलग पैकेज और मूवीज़, न्यूज, इंफोटेंमेंट व स्पोर्ट्स चैनल्स का अलग पैकेज। ये पैकेज अलग-अलग क्षेत्रिय भाषाओं के अनुसार भी हैं।

trai-3

trai-4

आपको बता दें कि ट्राई के नए नियम अनुसार केबल व डीटीएच पर अब हर माह न्यूनतम 130 रुपये ((टेक्स के बाद 153.40 रुपए) का फिक्स शुल्क देना होगा। इस 130 रुपये के शुल्क में यूजर्स को 100 चैनल्स दिए जाएंगे। इन 100 चैनल्स में 26 चैनल जहां दूरदर्शन के होंगे वहीं 74 चैनल निजी कंपनियों के होंगे। इस पैक में मिल रहे 74 निजी चैनल भी यूजर अपनी मर्जी से चुन पाएंगे। जो चैनल उन्हें देखने है वही 74 चैनल उनके टीवी पर आएंगे। गौरतलब है कि ये 74 चैनल फ्री-टू-एयर होंगे।

हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here