1 मार्च से सस्ता हो जाएगा टीवी देखना, सरकार ने दिया नए साल का तोहफा

Join Us icon

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई देश के टीवी उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। ट्राई के नए नियम के अनुसार अब आने वाली 1 मार्च 2020 से टीवी उपभोक्ताओं को 130 रुपए (टैक्स के बिना) कम से कम 200 फ्री टू एयर चैनल देखने को मिलेंगे। इससे पहले उपभोक्ताओं को 130 रुपए में सिर्फ 100 चैनल मिलते थे।

फिर बदलेगी चैनल की कीमत

ट्राई ने साफ किया है कि कंपनियों को नए टैरिफ की जानकारी 15 जनवरी तक अपनी वेबसाइट पर अपडेट कराना होगा। 30 जनवरी तक दोबारा सभी चैनल की रेट लिस्ट अपडेट कर दी जाएगी, जिसके बाद उपभोक्ता चैनल को नई कीमत में चुन सकेंगे।ट्राई के इस नए नियम का फायदा उन सभी ग्राहकों को मिलेगा जो टीवी देखना काफी पसंद करते हैं।
oneplus-tv-main-image
ट्राई के नए नियम के बाद कोई भी केबल ऑपरेटर अपने ग्राहकों से फ्री चैनल के लिए प्रतिमाह 160 रुपए से ज्यादा नहीं वसूल सकेगा। इतना ही नहीं 12 रुपए से अधिक कीमत वाले सभी टीवी चैनल किसी भी बुके का हिस्सा नहीं होंगे। अगर ग्राहक की इच्छा हो तो वह इन चैनलों को ग्राहक अलग से ले सकेंगे। इससे पहले ग्राहको को जबरन 12 रुपए से अधिक कीमत वाले टीवी चैनल बुके में लेने पड़ते थे।

याद दिला दें कि साल 2019 में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानि ट्राई ने केबल और डीटीएच सब्सक्राइबर्स को अपने पसंदीदा चैनल चुनने की आजादी दी थी। इस नए नियम के बाद ग्राहक अपने उपयोग के अनुरूप, चैनल की लोकप्रियता एवं बोले जाने वाली भाषा के आधार पर चयन कर सकते हैं। इससे उन्हें उन्हीं चैनल के पैसे देने होंगे, जिसे वह देखना चाहते हैं। इनमें किड्स चैनल्स, मूवीज़, न्यूज, इंफोटेंमेंट व स्पोर्ट्स चैनल्स के साथ ही भाषाओं की कैटेगरी मौजूद है।
television-channel-price-list-pack-in-india-trai-dth-in-hindi

बता दें कि पहले केबल ऑपरेटर व डीटीएच सर्विसेज की ओर से उपभोक्ताओं को मंथली पैकेज दिया जाता था। इस पैकेज में कौन-सा चैनल किस कीमत का है तथा कौन सा चैनल फ्री है यह जानकारी कभी भी यूजर्स को नहीं दी जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होता।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here