ये हैं नोकिया 3310 के दो विकल्प जो हैं बेहद सस्ते

Join Us icon

नोकिया ने भारत में फिर से वापसी कर ली है। कंपनी ने इसकी शुरुआत नोकिया 3310 मॉडल से की है। यह वहीं लोकप्रिय मॉडल है जिसे कंपनी द्वारा 17 साल पहले लॉन्च किया गया था। हालांकि इस बार नोकिया 3310 का लुक और स्टाइल बिल्कुल अलग है लेकिन बड़ी बैटरी, नोकिया ट्यून और स्नेक गेम आपको ​इसमें भी मिलेगा। भारत में नोकिया 3310 को कंपनी ने 3,310 रुपये में लॉन्च कियाा है। फोन की क्वालिटी और नोकिया के लिहाज से इसे ठीक कहा जा सकता है और इसके प्रति भारतीय काफी उत्साह भी दिखा रहे हैं। परंतु कई लोग फीचर फोन होने की वजह से इसे काफी महंगा कह रहे हैं। हालांकि हर किसी का अपना मत और अपना विचार है। ऐसे यदि आप भी नोकिया 3310 को महंगा मानते हैं तो इसके कुछ सस्ते विकप्ल भी हैं। ये फोन नोकिया 3310 से लगभग तीन और चार गुणा सस्ते हैं। हालांकि दिखने में और फीचर्स में लगभग समान हैं। आगे हमनें इन्हीं दोनों फोन का जिक्र किया है।

1. डरैगो 3310darago-3310

नोकिया 3310 का पहला विकल्प डरैगो। कंपनी ने भारतीय बााजार में कई फोन लॉन्च किये हैं जिनमें एक मॉडल डरैगो 3310 का है। यह एक फीचर फोन है जो देखने में बिल्कुल नोकिया 3310 के समान ही है। जहां तक फोन के कीमत की बात है तो यह काफी सस्ता है। इसे आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है और जहां इसकी कीमत सिर्फ 799 रुपये है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.77—इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 1एमबी है और इसमें 8जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोन में 2जी नेटवर्क सपोर्ट और इसमें वीजीए कैमरा फ्लैश के साथ मिलेगा। इतना ही नहीं फोन में म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है। डरैगो 3310 में 1050 एमएएच की बैटरी दी गई है।

देखें एक झलक नोकिया 3310 की, 17 साल बाद कैसा हो गया है यह फोन

2. माइक्रोमैक्स एक्स1आईmicromax-x1i

माइक्रोमैक्स ने भारत में बड़ी बैटरी वाले फोन के साथ दस्तक दिया था। इसी कड़ी में कपनी का एक्स1आई फीचर फोन लॉन्च किया गया था जिसे भारतीय उपभोक्ताओं ने काफी सराहा है। अब नोकिया 3310 ;2017द्ध की तरह कंपनी ने माइक्रोमैकस एक्स1आई ;2107द्ध मॉडल को पेश किया है जो बिल्कुल नोकिया 3310 का हमशक्ल है। इस फीचर फोन को कंपनी की वेबसाइट पर 1,199 रुपये में लिस्ट किया गया है।

शाओमी रेडमी 4 बनाम शाओमी रेडमी 4ए, जानें कौन है बेहतर च्वाइस

फोन का सिर्फ ​लुक ही नहीं बल्कि इसके फीचर्स भी नोकिया 3310 के समान है। माइक्रोमैक्स एक्स1आई में 2.4—इंच की स्क्रीन दी गई है। अल्फान्यूमेरिक कीपैड के साथ पेश किए गए इस फान की इंटरनल मैमोरी 32एमबी है जिसे मैमोरी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का रियर कैमरा 0.08 मेगापिक्सल का है और इमसें म्यजिक प्लेयर सपोर्ट है।

No posts to display