नोकिया के दो दमदार फोन का वीडियो रेंडर लीक, आप भी देखें कैसे होंगे ये फोन

Join Us icon

पिछले कुछ दिनों में नोकिया के कई फोन की जानकारी सामने आई थी। कहा जा रहा है कि इस माह 26 फरवरी को कंपनी इन फोन का प्रदर्शन कर सकती है। हलांकि कई लीक में नोकिया 8 कहा जा रहा है तो कुछ नोकिया पी1 के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वहीं हाल में नोकिया 9 से जुड़ी भी बातें हो रही हैं। पंरतु आज नोकिया के इन फोन से जुड़ी कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं। जिससे आप स्पष्ट तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी कौन से फोन लॉन्च करने वाली है।

नोकिया पावर यूजर वेबसाइट द्वारा आज नोकिया 8 और नोकिया पी1 स्मार्टफोन की वीडियो लीक की गई है। इस यूट्यूब वीडियो में आप फोन रेंडर को रख सकते हैं। इसके साथ ही नोकिया पी1 और नोकिया 8 के डिजाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी ली जा सकती है।

भारतीय बाज़ार में ज़ेडटीई ने लॉन्च किया ब्लेड ए2 प्लस

ये वीडियो कॉन्सेप्ट क्रियेटर की यू-ट्यूब प्रोफाइल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप हल्के बेज़ल के साथ दाएं पैनल पर पावर की तथा वॉल्यूम बटन देख सकते हैं। वहीं बाएं पैनल पर हाईब्रिड सिम स्लॉट है। फोन के नीचले पैनल पर स्पीकर, 3.5एमएम आॅडियो जैक तथा यूएसबी टाईप-सी पोर्ट ​दिया गया है।

मैटालिक फ्रेम पर आधारित इस फोन का रियर पैनल ग्लास का है जहां आप तीन एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा देख सकते हैं। नोकिया पी1 के फ्रंट पैनल पर नीचे की ओर होम बटन मौजूद है जहां फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड हो सकता है।

अब तक मिली जानाकरी के अनुसार नोकिया पी1 में 6जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें 23.3-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की उम्मीद है।

वहीं नोकिया 8 की बात करें तो इस फोन में 8जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध होने की उम्मीद है। अब तक लीक से मिली जानकारी के अनुसार यह पहला फोन हो सकता है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करेगा। इसके साथ ही फोन में 24-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें ओआईएस और ईआईएस फीचर सपोर्ट होगा। इसके साथ ही 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इस मॉडल में आपको 6जीबी की रैम मैमोरी मिल सकती है। इसके अलावा 64जीबी और 128जीबी के दो संस्करणों में लॉन्च हो सकता है।

No posts to display