इस सप्ताह लॉन्च होंगे दर्जनभर नए मोबाइल फोन! लो बजट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में लेंगे एंट्री, देखें लिस्ट

Join Us icon

मई का महीना खत्म होने जा रहा है और गर्मी के साथ-साथ छुट्टियों के मौसम की शुरुआत हो रही है। इस मंथ के अंतिम हफ्ते में 26 मई से लेकर 31 मई के बीच इंडियन मोबाइल मार्केट फुल गियर में दौड़ेगी। दरअसल जितने दिन एक सप्ताह में होते हैं, उससे ज्यादा मोबाइल फोन इस दौरान भारत में लॉन्च होंगे। लो बजट सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप कैटेगरी वाले फोन आ रहे हैं। कौन सा ब्रांड अपना कौन सा मोबाइल इंडिया में लॉन्च करेगा, इसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

अपकमिंग मोबाइल फोन

iQOO Neo 10

लॉन्च डेट – 26 मई

आइकू नियो 10 ब्रांड के हाईएंड मिडबजट सेग्मेंट में लाया जाएगा जिसकी कीमत 30 हजार से 35 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह मोबाइल क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर काम करेगा जिसके साथ आइकू क्यू1 चिप भी मिलेगी। इस फोन को 12GB RAM पर लाया जा सकता है जिसके साथ 1256GB स्टोरेज मिल स​कती है। पावर बैकअप के लिए बड़ी 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

realme GT7

लॉन्च डेट – 27 मई

रियलमी जीटी 7 27 मई को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह एक पावरफुल गेमिंग फोन होगा जिसके लिए realme और Krafton के बीच साझेदारी हुई है। इस मोबाइल पर 6 घंटे तक स्टेबल 120एफपीएस गेमिंग एक्सपीरियंस का दावा ठोका जा चुका है। वहीं स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल में भी तगड़ी 7,000mAh बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। रियलमी जीटी 7 में 144Hz 1.5K OLED स्क्रीन मिलेगी।

Realme GT 7T

realme GT 7T

लॉन्च डेट – 27 मई

नई रियलमी जीटी सीरीज में 27 मई को GT 7T भी लॉन्च किया जाएगा। इसका प्राइस 30 हजार रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने बता चुकी है कि सयह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट पर काम करेगा जिसके साथ 12जीबी रैम दी जाएगी। इस फोन में 6.8-इंच की बड़ी 1.5K स्क्रीन दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें Sony IMX896 सेंसर दिया जाएगा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। उम्मीद है कि रियलमी जीटी 7टी की बैटरी रियलमी जीटी की तुलना में कुछ हल्की होगी।

Alcatel V3 Ultra

लॉन्च डेट – 27 मई

लंबे समय बाद अल्काटेल कंपनी भारतीय बाजार में अपने फोन लेकर आ रही है। कंपनी ने बताया है कि इसका अपकमिंग वी3 अल्ट्रा 5जी फोन MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए नए अल्काटेल मोबाइल में 33W फास्ट चार्जिंग से लैस 5,010mAh बैटरी दी जाएगी। इस मोबाइल NXTPAPER टेक्नोलॉजी वाली स्क्रीन पर लॉन्च होगा जो डिस्प्ले पर मौजूद टेक्स्ट कंटेंट को किसी कागज जैसी लुक देगा।

alcatel-v3-ultra-name-design-revealed-india-launch-soon

Alcatel V3 Classic, V3 Pro

लॉन्च डेट – 27 मई

वी3 अल्ट्रा के साथ ही इस दिन अल्काटेल दो और मोबाइल फोन वी3 प्रो और वी3 क्लासिक भी भारतीय बाजार में एंट्री लेंगे। इन दोनों स्मार्टफोंस में मीडियाटेक का Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा। सामने आई जानकारी के अनुसार इन मोबाइल फोंस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इनमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के नए Alcatel 5G फोन में 5200mAh बैटरी मिल सकती है।

OnePlus Ace 5 (चीन)

लॉन्च डेट – 27 मई

वनप्लस ऐस 5 सीरीज 27 मई को चीन में लॉन्च होने जा रही है। इसमें OnePlus Ace 5 और Ace 5 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। वैसे तो ये मोबाइल इंडिया में नहीं आएंगे लेकिन फिर भी टेक लवर्स के लिए इनका जिक्र जरूर बनता है। इन वनप्लस फोंस में MediaTek का Dimensity 9400e और Dimensity 9400+ चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। चीन में इन्हें 16GB RAM पर लाया जा सकता है। इन दोनों फोन में तगड़ी 7000mAh बैटरी, 50MP डुअल रियर कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं चार्जिंग के लिए किसी एक फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पाया जा सकता है।

motorola-razr-60-india-launch-date-confirmed-know-specs

Motorola razr 60

लॉन्च डेट – 28 मई

मोटोरोला इसी सप्ताह अपना नया ‘फोल्डेबल’ फोन रेज़र 60 इंडिया में लॉन्च करने वाली है। इस मोबाइल में 6.96 इंच की FlexView FHD+ pOLED मेन स्क्रीन दी गई है और फोन फोल्ड करने के बाद बाहर की ओर 3.63 इंच की QuickView pOLED कवर डिस्प्ले मिलती है। यह मोटोरोला मोबाइल 8जीबी रैम के साथ Dimensity 7400X प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 32MP सेल्फी सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच बैटरी मिलती है।

Tecno Pova Curve

लॉन्च डेट – 29 मई

टेक्नो का कर्व स्क्रीन वाला 5जी फोन 29 मई को भारत में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आस-पास रखे जाने की उम्मीद है। यह मोबाइल Curved Edge AMOLED Display पर लाया जाएगा और फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कंफर्म तो नहीं है लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Tecno Pova Curve 5G फोन 8GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस तगड़ी 5,500mAh बैटरी दी जा सकती है।

vivo-s30-pro-mini-launch-confirmed-in-china

Vivo S30 series (चीन)

लॉन्च डेट – 29 मई

वीवो एस30 और वीवो एस30 प्रो मिनी इस सप्ताह चीन में लॉन्च हो रहे हैं। यह ‘एस’ सीरीज इंडिया में नहीं आती है लेकिन, हो सकता है कि आने वाले महीने में इन्हीं में से कोई मोबाइल Vivo V series या Vivo X200 FE के रूप में रिब्रांड होकर आ जाए। Vivo S30 Pro Mini कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसमें 6.3-इंच स्क्रीन मिलेगी। इस छोटे फोन में बड़ी 6,500mAh बैटरी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है जिसमें 50MP रियर और 50MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। वहीं Vivo S30 को क्वालकॉम Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर लाया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here