फ्लैगशिप स्मार्टफोन से सजेगा भारतीय बाजार, इस सप्ताह लॉन्च होकर OnePlus, Motorola और realme भरेंगे हुंकार

यह सप्ताह इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के बेहद खास है। 17 जून से 23 जून के बीच कई दिग्ग़ज ब्रांड्स आपस में लड़ने वाले हैं। क्योंकि इस बार सस्ते मोबाइल्स नहीं बल्कि महंगे फ्लैगशिप फोंस भिड़ने वाले हैं। OnePlus Nord CE 4 Lite, Motorola Edge 50 Ultra और realme GT 6 जैसे स्मार्टफोन इस वीक इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं। इसके साथ Infinix और Vivo भी अपना नाम चमका सकते हैं। ये Upcoming Mobile Phone किस तारीख को लॉन्च होंगे और इनमें क्या खास मिलेगा, इसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
OnePlus Nord CE 4 Lite
लॉन्च डेट – 18 जून
अनुमानित प्राइस – 18,999 रुपये
वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट की घोषणा 18 जून को होने वाली है। इस दिन कंपनी अपने फोन की डिटेल्स तो रिवील करेगी ही वहीं साथ ही Nord CE 4 Lite का प्राइस भी अनाउंस हो सकता है। उम्मीद है कि रेट 20 हजार के करीब रहेगा। वहीं स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट, 8GB RAM, 80W SuperVOOC चार्जिंग तथा 5,500mAh बैटरी की ताकत दी जाएगी। वहीं साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट व 1200nits ब्राइटनेस वाली 6.67″ AMOLED डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा तथा 16MP सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।
Motorola Edge 50 Ultra
लॉन्च डेट – 18 जून
अनुमानित प्राइस – 46,000 रुपये
मोटोरोला ऐज50 अल्ट्रा एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से उपर जा सकती है। इस फोन में 16GB RAM, 1TB स्टोरेज तथा क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए बैक तथा फ्रंट दोनों पैनल पर 50MP Camera देखने को मिल सकता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन दी जा सकती है। पावर बैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी तथा चार्जिंग में लिए Edge 50 Ultra में 125W TurboPower वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग तथा 5W रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।
realme GT 6
लॉन्च डेट – 20 जून
अनुमानित प्राइस – 39,999 रुपये
रियलमी जीटी 6 को लेकर सिर्फ भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि ग्लोबल टेक मार्केट भी उत्साहित है। Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 की ताकत से लैस होकर आने वाला यह मोबाइल एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 40 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-808 OIS सेंसर तथा फ्रंट पर Sony IMX615 32MP Selfie सेंसर मिल सकता है। वहीं फोन में 6000nits पिक ब्राइटनेस 8T LTPO AMOLED स्क्रीन तथा पावर बैकअप के लिए 120W फास्ट चार्जिंग से लैस 5,500mAh बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
Infinix Note 40 5G
लॉन्च डेट – 21 जून
अनुमानित प्राइस – 19,900 रुपये
ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने के बाद अब यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन 21 जून को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। मिड बजट वाले इस फोन की मुख्य यूएसपी 108MP Back और 32MP Front Camera है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट पर रन करता है जिसके साथ 12GB RAM की ताकत मिलती है। Infinix Note 40 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300निट्स ब्राइटनेस वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। तथा पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000mAh बैटरी के साथ 33W वायर्ड तथा 15वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Vivo Y58 5G
लॉन्च डेट – तय नहीं
अनुमानित प्राइस – 16,999 रुपये
वीवो ने अनाउंस तो नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इस सप्ताह वाई58 5जी फोन इंडियन मार्केट में एंट्री ले लेगा। इस मिड रेंज मोबाइल फोन को 8GB RAM तथा Qualcomm Snapdragon 4 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y58 5G में 6.72 इंच 120Hz FHD+ डिस्प्ले के साथ 50MP AI डुअल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह वीवो स्मार्टफोन तगड़ी 6,000mAh बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।