काम की खबर, अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे 200 रुपए से कम की डिजिटल पेमेंट!

Join Us icon

यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरनेफेस को कुछ वर्ष पहले छोटी मोटी खरीदारी को आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने पेश किया था। वहीं, नोटबंदी के दौरान इनंटरनेट के माध्यम से डिजिटल पेमेंट काफी पॉपुलर भी हुआ था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक सॉल्यूशन की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी पेमेंट की जा सकेगी। हालांकि, पेमेंट सिर्फ 200 रुपए से कम की होगी। अभी यह सर्विस टेस्टिंग फेज में है और इसकी जानकारी इस घटनाक्रम से जुड़े कई लोगों ने दी है।

UPI Lite

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन इस सवर्सि पर काम कर रहे सीनियर एग्जिक्यूटिव ने बताया कि सॉल्यूशन का नाम UPI Lite होगा। साथ ही इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल पहले ग्रामीण इलाकों में 200 रुपए से कम के डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा देने में किया जाएगा। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 5 जनवरी को बिना इंटनेट 200 रुपए के ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स की इजाजत दी है।

how-to-change-upi-pin-using-paytm-app-in-phone

पिन करना होगा सेट

रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को अपने बैंक के प्रोटोकॉल के हिसाब से 4 डिजिट या 6 डिजिट का पिन सेट करना जरूरी होगा। इसके अलावा सिम ओवरले मेथेड पर किए गए पेमेंट्स UPI सिस्टम के तहत NPCI की तरफ से मैनेज किए जाने वाले सर्वर्स पर जाएंगे और वहां से रेगुलर UPI नेटवर्क पर ट्रांजैक्शंस में होंगे। यह प्रोसेस इंटरनेट की जगह SMS नेटवर्क पर काम करेगा।

UPI Lite फीचर फोन यूजर्स को बैंक अकाउंट्स से डिजिटल पेमेंट्स करने का फीचर प्रदान करेगा। वहीं, रिपोर्ट में एक बैंक ऑफिसर ने जानकारी दी है कि इस प्रोसेस की 2 प्रमुख सॉल्यूशंस की टेस्टिंग की गई है। एक सिम ओवरले है और दूसरा सॉफ्टवेयर प्रोविजन्ड सॉल्यूशन है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here