​​Viral Video: साइकिल लेकर निकले ‘चाचा’ और अचानक करने लगे स्टंट, एक्शन देख आप भी रह जाएंगे दंग

Join Us icon

Viral Video News: अंग्रेजी में एक कहावत है ‘Age is just a number’ और यह बात साबित करते हुए एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाला हर कोई शख्स बुजुर्ग के इस बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहा है। अगर आप भी दिन के काम-काज से थक गए हैं तो इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। वायरल वीडियो को नीचे पोस्ट किया गया है, जहां आप इसे देख सकते हैं।

Viral Video

ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें कैप्शन के तौर पर “Enjoy every moment” लिखा गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को ट्विटर पर 513 Retweets, 26 Quote Tweets और 5,296 Likes मिले हैं। नीचे देखें वीडियो।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी साइकिल की सवारी के दौरान ही अचानक स्टंट करने लगता है। ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो उसी सड़क पर ऑटो में किसी सवारी ने कैद किया है। वहीं, बूढ़े व्यक्ति के साइकिल चलाने के कौशल को देखते हुए लोग खूब तालियां बजा रही हैं।

इस वीडियो को 29 नवंबर को शेयर किया गया था और इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट देखे को मिल रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि साइकिल चलाने के कौशल की सराहना की है। एक व्यक्ति ने कमेंट किया, “हम व्हूओल वीडियो देखना चाहते हैं, यह बहुत अच्छा है।” दूसरे ने लिखा, “सचमुच चाचा, मैं आपके ड्राइविंग से प्रभावित हूं।” “इसे पसंद करो !!! तुम्हें पता नहीं है कि इस क्लिप ने मुझे कितना खुश किया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here