25 फरवरी को लॉन्च होगा इंडिया का पहला 5G फोन iQOO 3, फ्लिपकार्ट पर होगी सेल

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया अपने सब-ब्रांड के iQOO के अंदर अगले हफ्ते पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। 91मोबाइल्स ने हाल ही में एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि कंपनी 25 फरवरी को एक इवेंट का आयोजन कर iQOO 3 को लॉन्च करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी बात यह होगी कि यह 5जी स्मार्टफोन होगा। हाल ही में आईक्यू के डायरेक्टर गगन अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिए जानकारी दी थी कि जल्द ही यह फोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी ने भी ऑफिशियल तौर पर मीडिया इनवाइट जारी कर बता दिया है कि iQOO 3 मुंबई में आयोजित होने वाले इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा।

बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड iQOO के पहले स्मार्टफोन पर काम शुरू कर चुकी है। वहीं 91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि iQOO ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन आने वाली 25 फरवरी को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी कन्फर्म हो गया है कि iQOO 3 ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।
india first 5g phone iQOO 3 launching in india on 25 february qualcomm snapdragon 865
हालांकि, कंपनी ने फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इवेंट के दिन फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी सामने आएगी। लेकिन, कंपनी बता चुकी है कि फोन फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी के साथ आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के आधार परकुछ समय पहले iQOO के आगामी स्मार्टफोन को टेना पर V1955A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन्स साइट पर हालांकि फोन के नाम की जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि यह डिवाईस आईक्यू 3 हो सकता है। जानकारी सामने आई है कि यह डिवाईस 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार iQOO 3 में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिलेगा और इस फोन की डिसप्ले 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी।टेना पर V1955A यानि iQOO 3 का डायमेंशन 158.51 x 74.88 x 9.16एमएम और वज़न 214.5 ग्राम बताया गया है।

आईक्यू 3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है जो 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। वहीं लीक के मुताबिक iQOO 3 को तीन रैम वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 12 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 6 जीबी रैम देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन बाजार में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। iQOO 3 एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट वर्ज़न एंडरॉयड 10 पर लॉन्च होगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,410एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जिसके साथ फोन में 55वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

बता दें कि लीक हुई आईक्यू 3 की फोटो से पता चला था कि यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो Sony IMX686 या फिर Samsung GW1 सेंसर होगा। इसके साथ ही iQOO 3 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा सेंसर्स की जानकारी भी सामने आई है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। iQOO के इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और liquid कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसकी जानकारी कंपनी अपने टीज़र में भी दे चुकी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here