क्या है Vivo का लॉन्च प्लान, ला रही है Vivo S10, Vivo X70 और iQOO 9 जैसे बड़े डिवाईस, यहां देखें फुल डिटेल

Vivo साल की दूसरी ​छमाही यानी H2 2021 में Vivo S10, Vivo X70 और iQOO 9 series लाने वाली है। Vivo Launch Plan और Product Lineup का खुलासा हो गया है।

Join Us icon

Vivo आज भारतीय बाजार में अपनी ‘वी’ सीरीज़ का नया 5जी स्मार्टफोन Vivo V21e 5G लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत 24,990 रुपये के करीब रहेगी। इस कंपनी ने Vivo V सीरीज़ के साथ जहां मिडबजट सेग्मेंट को घेरा हुआ है वहीं Vivo Y सीरीज़ के साथ लो बजट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। इंडिया में वीवो फोंस की मार्केट भी बड़ी है और इसके यूजर्स तथा फैन्स की गिनती भी लगातार बढ़ रही है। Vivo ने भी साल की दूसरी छमाही यानी 2021 H2 के लिए कमर कस ली है और इस दौरान कंपनी Vivo S10 series, Vivo X70 series और iQOO 9 जैसे बड़े डिवाईस लाने वाली है। गिजमोचाइना की एक रिपोर्ट में Vivo के लॉन्च प्लान और प्रोडक्ट लाइनअप का खुलासा कर दिया गया है।

वीवो मोबाइल फोंस साल 2021 के आखिरी छह महीनों में क्या धमाल मचाने वाले है इसका अंदाजा Gizmochina की एक वेबसाइट रिपोर्ट में लग गया है। इस रिपोर्ट में आने वाले छह महीनों के लिए वीवो का प्रोडक्ट लाइनअप क्या होगा इसकी जानकारी दी गई है। साल 2021 के सेकेंड हाफ में कंपनी लो बजट सेग्मेंट के साथ ही फ्लैगशिप डिवाईसेज़ पर भी ज़ोर देगी और इस दौरान Vivo ब्रांड के साथ-साथ iQOO ब्रांड के तहत भी पावरफुल मोबाइल फोन लॉन्च किए जाएंगे।

Vivo Mobile Phones Launch Plan for h2 Vivo S10 Vivo X70 and iQOO 9 Series details
Vivo Y12s

Vivo S10 series लॉन्च प्लान

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीवो कंपनी अगले महीने ही टेक मंच पर अपनी वीवो एस10 सीरीज़ को पेश कर देगी। कंपनी साल की दूसरी छमाही की शुरूआत इसी सीरीज़ से करने वाली है। यहां मार्च महीने में आई Vivo S9 series के बाद कंपनी ने सिर्फ 4 महीने बाद ही वीवो एस10 सीरीज़ को पेश करने की योजना बना ली है। बताया गया है कि इस सीरीज़ के साथ कंपनी नया camera layout लेकर आएगी। इस फोन का डिजाईन पहले वाली सीरीज़ से अपग्रेड होगा। यह भी पढ़ें : Exclusive : Vivo V21e की कीमत से लेकर फुल स्पेसिफिकेशन्स तक, लॉन्च से पहले ही जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

Vivo X70 series लॉन्च प्लान

वीवो एक्स70 सीरीज़ साल की तीसरी तिमाही में लाया जाएगा और यह सीरीज़ सितंबर महीने में लॉन्च की जाएगी। बताया गया है कि यह सीरीज़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ पार्टनरशिप के तहत लॉन्च होगी। रिपोर्ट के अनुसार वीवो कंपनी भारतीय बाजार में अपनी सीरीज़ को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन चिपसेट पर ही लॉन्च करेगी। वहीं इस सीरीज़ में मौजूद सभी स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। वहीं सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन्स पर भी अभी कोई खास अपडेट नहीं आई है

Vivo Mobile Phones Launch Plan for h2 Vivo S10 Vivo X70 and iQOO 9 Series details
iQOO 7

iQOO 9 series लॉन्च प्लान

रिपोर्ट के अनुसार आईक्यू 9 सीरीज़ भी साल 2021 के तीसरे क्वॉटर में लॉन्च की जाएगी। हालांकि यह स्मार्टफोन सीरीज़ कौन से महीने में मार्केट में कदम रखेगी यह डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है। स्पेसिफिकेशन्स के नाम भी अभी तक सिर्फ यही बात सामने आई है कि iQOO 9 सीरीज़ में बड़ी बैटरी दी जाएगी और यह बैटरी कैपेसिटी पहले वाली सीरीज़ के तुलना में अधिक होगी। बहरहाल स्पेसिफिकेशन्स व लॉन्च से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here