स्मार्टफोन की दुनिया बदलने Vivo NEX 2 जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने दिया हिंट

Join Us icon

वीवो अपने स्मार्टफोन को नई तकनीक के साथ पेश किए जाने के लिए जानी जाती है। कंपनी की नेक्स सीरीज के फोन को इसी का एक उदहारण कहा जा सकता है। Vivo ने अपनी Nex सीरीज़ के अंदर अब तक Vivo NEX और Vivo NEX Dual स्क्रीन एडिशन को पेश कर चुकी है। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज़ के अंदर नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कहा है कि Vivo Nex 2 अब ग्राहकों से ज्यादा दूर नहीं है। हालांकि, इस पोस्ट में कंपनी ने डिवाइस की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इस साल के आखिर तक फोन पेश कर देगी। इसे भी पढ़ें: पंच होल डिजाइन के साथ Vivo Z5X स्मार्टफोन 24 मई को होगा लॉन्च, सामने आया ऑफिशियल टीजर

screenshot-2019-05-23-at-9-35-47-am
बता दें कि Vivo NEX 2 कंपनी द्वारा पेश किए गए Vivo NEX का अपग्रेेडेड वर्जन है जो कि साल 2018 दिसंबर में लॉन्च किया गया था। Vivo Nex Dual Display Edition की प्राइमरी स्क्रीन 6.39 इंच की अल्ट्रा फुलव्यू सुपर अमोल्ड डिसप्ले स्क्रीन है और इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसके अलावा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.63 प्रतिशत है।

वहीं इसके पीछे की तरफ की स्क्रीन 5.49-इंच की सुपर अमोल्ड डिसप्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसके अलावा इस हैंडसेट में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है, जिसके चारों तरफ एक रिंग है। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: जल्द लॉन्च होगा Vivo Y15 और Y12, 5,000 एमएएच बैटरी के साथ होगा ट्रिपल कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर कैमरों से ही सेल्फी ली जा सकती है। इसमें 12-मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जो कि ओआईएस के साथ आता है। इसमें एफ/1.79 का अपर्चर लेंस है, जबकि सेकंडरी सेंसर 2-मेगापिक्सल का है और उसका अपर्चर एफ1.8 है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here