
Vivo ने हाल ही में चीन में S30 Pro Mini स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ब्रांड S30 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल पर भी काम कर रहा है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इस लाइनअप में S30 Pro शामिल होगा या नहीं। वहीं, इससे पहले Digital Chat Station ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Weibo पर Vivo S30 और S30 Pro Mini के कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
Vivo S30, S30 Pro Mini स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- टिपस्टर के अनुसार, Vivo S30 में 6.67-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, S30 Pro Mini में 6.31-इंच की छोटी स्क्रीन होगी, जो कि Vivo X200 Pro Mini के समान होगी।
- दोनों फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ फ्लैट OLED पैनल दिया जाएगा।
- इसके अलावा, इन फोंस में मेटल मिडिल फ्रेम होगा।
- हार्डवेयर की बात करें तो, Vivo S30 में Snapdragon 7 Gen 4 SoC चिपसेट हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर SM7750 है और इसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता है।
- यह प्रोसेसर TSMC की 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा और इसमें 1+3+4 कोर कॉन्फिग्रेशन मिलेगा।
- दूसरी ओर, S30 Pro Mini में अपकमिंग Dimensity 9400e चिपसेट दिया जाएगा।
- टिप्स्टर के अनुसार, दोनों मोबाइल्स में 6,500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।
- DCS का यह भी कहना है कि Vivo S30 सीरीज के दोनों फोन में IMX882 पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा।
- यह पहली बार होगा जब Vivo S-सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में पेरिस्कोप लेंस मिलेगा।
उम्मीद है कि Vivo आने वाले दिनों में S30 सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर करना शुरू कर देगा। ब्रांड आमतौर पर हर छह महीने में नई S-सीरीज के फोन लॉन्च करता है। Vivo S20 सीरीज को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था, इसलिए इसका सक्सेसर अब जल्द ही आ सकता है। वहीं, ऐसी भी अफवाहें हैं कि Vivo S30 Pro Mini को ग्लोबल मार्केट में Vivo X200 FE के तौर पर रीब्रांड किया जा सकता है।