
Vivo की S-सीरीज के अपकमिंग फोन एस9 को कुछ समय पहले गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। वहीं, अब इस फोन की एक और अहम जानकारी सामने आई है। नई रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 6 मार्च को कंपनी की घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च हो सकता है। यह रिपोर्ट फेमस टिप्सटर द्वारा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर की गई है। लॉन्च डेट के अलावा टिप्सटर ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी है। अगर यह स्पेसिफिकेशन्स सही होती हैं तो साबित होती हैं तो Vivo S9 पहला ऐसा फोन होगा जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। आइए आगे जानते हैं फोन के बारे में सबकुछ।
दरअसल, Pseudonym Arsenal नाम के टिपस्टर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर बताया है कि वीवो एस9 फोन 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह फोन लॉन्च हो चुके Vivo S7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। हालांकि, अभी Vivo S9 के लॉन्च व स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है। दूसरी ओर Abhishek Yadav ने ट्विटर पर वीवो एस9 की स्पेसिफिकेशन्स के साथ फोन का रेंडर भी शेयर किया है, जिसमें डिवाइस के लुक की जानकारी भी मिली है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y Series ‘दो कदम आगे, चार कदम पीछे’, जानें कैसे
Vivo S9 launching on march 6 in China.
-Dimensity 1100?
-12GB Ram?
-Android 11 with origin OS ?
-6.4 inch notch display
-44MP front dual camera#VivoS9 #Vivo https://t.co/uefjY5AzjV pic.twitter.com/CUIy08Ajzk— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 2, 2021
Vivo S9 का डिजाइन
रेंडर में फोन के फ्रंट लुक को ही दर्शाया गया है। तस्वीर के अनुसार डिवाइस के टॉप पर बड़ा नॉच देखने को मिलेगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप के अलावा फोन के तीनों किनारे जहां बेजल लैस होंगे, वहीं, बॉटम में थोड़ा मोटो चिन पार्ट दिखाई देगा। हालांकि, अभी रियर लुक का खुलासा नहीं हुआ है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम के साथ गूगल पर आया Vivo का नया 5G फोन वीवो S7t, जल्द मार्केट में करेगा एंट्री
Vivo S9 की स्पेसिफिकेशन्स
सामने आई जानकारी के अनुसार वीवो एस9 में 6.4 इंच डिसप्ले दिया जाएगा। इसके अलावा पिछले हफ्ते लॉन्च हुए बिल्कुल नया मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर फोन में दिया जा सकता है। प्रोसेसर 5जी सपोर्ट के साथ आता है। हाल ही में फोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में भी स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग में सामने आया था कि फोन में 12GB तक की रैम औ 256GB की स्टोरेज होगी। वहीं, फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर काम करेगा।
दूसरी ओर टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें फोन का प्राइमरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का हो सकता है। हालांकि, इसके दूसरे कैमरे की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
जैसे कि हमने बताया वीवो एस9 के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है तो ऐसे में यह जानकारी केवल अफवाह भी साबित हो सकती है। आधिकारिक बयान सामने आने तक कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता।