Vivo Y series इंडिया में इस कंपनी की हिट स्मार्टफोन सीरीज़ में आती है। इस सीरीज़ की बड़ी खासियत यही है कि इसमें मोबाइल यूजर्स को हर बजट से स्मार्टफोन मिल जाते हैं जिसकी कीमत 10,000 रुपये के कम की भी है और 20,000 रुपये से ज्यादा की भी। लेकिन अब वीवो फैंस और वीवो वाई सीरीज़ के स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी इंडिया में अपनी Vivo Y series को बंद करने जा रही है और इसे रिप्लेस करेगी Vivo T series.
Vivo Y series हो रही बंद
वीवो वाई सीरीज़ के इंडिया में बंद होने की खबर 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये ही मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीवो कंपनी इंडिया में अपनी नई Vivo T series लेकर आना चाहती है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ अभी तक सिर्फ कंपनी की होम मार्केट यानी चीन में ही मौजूद है और चीनी मार्केट में ही वीवो टी सीरीज़ के स्मार्टफोंस बिकते हैं। लेकिन अब बेहद जल्द ‘टी’ सीरीज़ के वीवो फोन भारतीय बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार इंडिया में ‘टी’ सीरीज़ लाने की मुख्य वजह मौजूद Vivo Y series को रिप्लेस करना है। जैसे ही यह नई सीरीज़ इंडिया में दस्तक देगी, मार्केट में ‘वाई’ सीरीज़ के नए मोबाइल लॉन्च करने बंद कर दिए जाएंगे। बताया गया है कि 2022 के पहली तिमाही में ही नई वीवो टी सीरीज़ को लॉन्च कर दिया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि वीवो कंपनी ‘टी’ सीरीज़ के जरिये मिडबजट सेग्मेंट में 5जी स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी। बहरहाल इस खबर पर कंपनी की पुख्ता मुहर लगना बाकी है।
Vivo T1 5G और T1x 5G Phone
वीवो ‘टी’ सीरीज़ के तहत चीन में लॉन्च हो चुके मोबाइल फोंस की बात करें तो इनमें से Vivo T1 को 6.57 इंच की एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस बेजल लेस स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस है। Vivo T1 को एंडरॉयड 11 ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6एनएम फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 44MP Selfie कैमरा और 44W Fast Charging के साथ लॉन्च हुआ Vivo S12, 12GB RAM से है लैस
Vivo T1 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
इसी तरह वीवो टी1एक्स की बात करें तो यह वीवो फोन 6.53 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर बाजार में आया था जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। अब इंडिया में Vivo Y series की शुरूआत इन्हीं दो फोंस के साथ होगी या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है।