Vivo ला रही है एकदम नई ‘T1’ Series, सबसे पहले लॉन्च होंगे Vivo T1 और Vivo T1x, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Join Us icon

Vivo कंपनी टेक मार्केट में कुछ नया करने की फिराक में है। अपनी Vivo ‘Y’ Series और Vivo ‘V’ Series को हिट बनाने के बाद अब वीवो एक ब्रांड न्यू स्मार्टफोन सीरीज़ मार्केट में लाने वाली है जो Vivo ‘T’ Series नाम के साथ एंट्री लेगी। इस नई स्मार्टफोन सीरीज़ में Vivo T1 और Vivo T1x सबसे पहले जोड़े जाएंगे। वहीं अब इस सीरीज़ से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है कि वीवो टी1 सीरीज़ कल ही यानी 19 अक्टूबर को टेक मंच पर दस्तक दे देगी और चीन में लॉन्च कर दी जाएगी।

Vivo T1

अभी तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार वीवो टी1 स्मार्टफोन को 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बनी होगी। एंडरॉयड 11 आधारित इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो मार्केट में यह फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च होगा जिनमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी।

Vivo T1 and T1x launch date 19 october specs price sale detail leak

फोटोग्राफी के लिए Vivo T1 में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इस कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए वीवो टी1 स्मार्टफोन 4,005एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात भी रिपोर्ट्स में सामने आई है। यह भी पढ़ें : Vivo S10e का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Vivo T1x

वीवो टी1एक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में पंच-होल डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन में एंडरॉयड 11 ओएस के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया जा सकता है। इस फोन को भी मार्केट में 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 12जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo T1 and T1x launch date 19 october specs price sale detail leak

Vivo T1x में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,900एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here