
Vivo भारत में 4 मई को Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T1 Pro 5G का लैंडिंग पेज लाइव किया है। vivo के इस स्मार्टफोन के लैंडिंग पेज पर कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसी जानकारी कंफर्म कर दी है। Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में 66W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। वीवो T1 Pro 5G स्मार्टफ़ोन के साथ साथ T1 44W स्मार्टफ़ोन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Vivo भारत में 2022 में काफी एक्टिव है। कंपनी के सब ब्रांड iQOO ने कुछ महीने पहले ही भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब वीवो भारत में Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपने T सीरीज़ के Vivo T2 स्मार्टफोन पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि Vivo T2 सीरीज को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में स्लिम बैजल दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में LED फ़्लैश दिया जाएगा। वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.44-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। aspect ratio, and 1,300-nits of peak brightness.
64MP का प्राइमरी कैमरा
Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके साथ ही फोन में दो सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Snapdragon 778G प्रोसेसर
Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। वीवो का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर रन करेगा। वीवो के अपकमिंग फोन में 4,700mAh की बैटरी और 66W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Bluetooth, Wi-Fi, GPS, और Type-C पोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Infinix Note 12, Infinix Hot 12 और Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां
Vivo T1 Pro 5G: कीमत
Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन की क़ीमत को लेकर फ़िलहाल कुछ भी ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालाँकि स्पेसिफिकेशन्स को देखा जाए तो वीवो का यह फ़ोन 25,000 रुपये तक की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi Note 11 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन को अमेजन से सस्ते में खरीदने का मौका



















