Vivo T4 Pro स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Vivo ने भारत में अपने नए टी-4 सीरीज स्मार्टफोन Vivo T4 Pro 5G की लॉन्च डेट तय कर दी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह प्रीमियम मिड-रेंज डिवाइस आने वाले 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसे लेकर फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। जिसमें फोन का डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स देखने को मिले हैं। उम्मीद है कि ब्रांड नए मोबाइल के साथ कम कीमत में फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है। आइए, आगे डिवाइस की डिटेल्स जानते हैं।
डिजाइन की बात करें तो टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि Vivo T4 Pro प्रीमियम फिनिश के साथ आने वाला है। जिस पर वर्टिकल पैटर्न दिए गए हैं। बैक पैनल पर कैमरा सेटअप एक ग्लॉसी ब्लैक वर्टिकल मॉड्यूल में है। जिसमें कलर आउटलाइन भी दिख रही है। कैमरा मॉड्यूल पर “Tele Lens” की मार्किंग नजर आती है, जो फोन में 3x Periscope टेलीफोटो कैमरा होने की पुष्टि करती है। इसके अलावा फोन में Vivo का सिग्नेचर Aura Light पोर्ट्रेट सिस्टम भी है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतर अनुभव दे सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo T4 Pro में डिस्प्ले Quad Curved AMOLED तकनीक पर आधारित मिलेगा। जो फोन को और भी प्रीमियम लुक दे सकता है। परफॉर्मेंस के लिहाज से फोन में नया Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हुई है। यह चिपसेट पिछले वर्जन की तुलना में बेहतर AI प्रोसेसिंग और पावर एफिशिएंसी दे सकता है। इसके साथ ही लंबे बैकअप के लिए फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी मिलने की जानकारी दी गई है। हालांकि चार्जिंग स्पीड के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Vivo T4 Pro का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका कैमरा सेटअप बन सकता है। जिसमें 50MP Sony IMX882 OIS मेन कैमरा के साथ 50MP Periscope टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। ब्रांड के अनुसार यह 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट कर सकता है। यानी यह फीचर इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिल सकता है। यही नहीं फोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
कीमत को लेकर कंपनी ने आधिकारिक घोषणा की है कि Vivo T4 Pro भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये में लॉन्च होगा। इस प्राइस रेंज में यह फोन Realme GT 6T, iQOO Neo 10 और Motorola Edge 60 Fusion जैसे मोबाइल्स से मुकाबला कर सकता है। हालांकि Vivo T4 Pro का Periscope Telephoto कैमरा, Aura Light पोर्ट्रेट तकनीक व क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले इसे अलग बना सकता है।
Vivo T4 Pro उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो 30 हजार रुपये से कम बजट में प्रीमियम अनुभव पसंद करते हैं। यानी यह फोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीन, नए यूजर्स, प्रीमियम डिजाइन, डिस्प्ले और बड़ी बैटरी चाहने वालों को टारगेट कर सकता है।
यदि आपका का बजट 25 से 30 हजार रुपये की रेंज में है और आपकी इच्छा ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार है तो Vivo T4 Pro का इंतजार करना सही फैसला हो सकता है। वहीं, अगर आपको हाई-एंड गेमिंग करना है तो आप अन्य विकल्प iQOO Neo 10 या Realme GT 6T में से किसी को चुन सकते हैं। हम आपको 26 अगस्त के दिन लॉन्च पोस्ट के साथ आगामी वीवो टी4 प्रो की फुल डिटेल्स देंगे। हमारे साथ बने रहें।