
टेक कंपनी वीवो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया फोन Vivo V19 लॉन्च किया है। यह डिवाईस 27,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है जो कल यानि 15 मई से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसी हफ्ते कंपनी ने Vivo G1 नाम का एक फोन इंटरनेशनल मार्केट में भी उतारा है जो सैमसंग के एक्सनॉस 980 चिपसेट से लैस है। वीवो जी1 के इंडिया लॉन्च की स्थिति तो अभी साफ नहीं है लेकिन इन दो बड़े लॉन्च के बाद वीवो का एक और नया फोन सामने आ गया है। Vivo का यह बेनाम स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Vivo के इस आगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच पर Vivo TD2003F_EX मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानि 13 मई की है जिसे सबसे पहले 91मोबाइल्स ने ही स्पॉट किया है। यहां वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन के नाम की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन फोन की रैम व चिपसेट के साथ की अन्य अहम डिटेल्स का खुलासा भी जरूर हो गया है। बता दें कि गीकबेंच पर यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है।
इस आगामी वीवो फोन को गीकबेंच पर एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। फोन में 1.80गीगाहर्ट्ज़ का आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि हुई है वहीं साथ ही लिस्टिंग में Vivo TD2003F_EX मॉडल नंबर वाले फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिए जाने की बात भी सामने आई है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो वीवो के इस आगामी डिवाईस को सिंगल-कोर में 2637 स्कोर और मल्टी-कोर में 6493 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Vivo V19
यहां वीवो वी19 की बात करें तो इस फोन में 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है। पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है।
फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, इस फोन की सबसे खास बात फोन का फ्रंट पर डुअल-पंच होल कैमरा है। वीवो वी19 में अपर्चर f/2.08 के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.28 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का लेंस है। यह भी पढ़ें : Vivo Y70s हो सकता है Exynos 880 5G चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन
Vivo V19 को दो कलर ऑप्शन Piano Black और Mystic Silver में पेश किया गया है तथा फोन के 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 31,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।