
Vivo अपनी Y सीरीज के अंदर जल्द ही एक नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी Y70s स्मार्टफोन पेश कर सकती है। दरअसल, नई रिपोर्ट यह फोन Vivo V2002A मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Vivo Y70s स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कोई ऑफिशिय घोषणा नहीं की है। वहीं लिस्टिंग से सामने आया की है कि फोन सैमसं एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
हालांकि, अभी तक सैमसंग एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर को भी ऑफिशियल तौर पर पेश नहीं किया गया है। इसके अलावा हाल ही में V2002A मॉडल नंबर के साथ इस डिवाइस 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। सर्टिफिरकेशन में सामने आया था कि फोन 18W चर्जर को सपोर्ट करेगा, जिससे लग रहा है कि फोन मिड-रेंज कैटगरी में आ सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो इस चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station ने शेयर किया है। लिस्टिंग में Vivo फोन मॉडल नंबर ‘vivo V2002A’ के साथ लिस्ट हुआ था। वहीं, लिस्टिंग में फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर होने की बात सामने आई थी। इस प्रोसेसर की बेस फ्रिक्वेंसी 1.79 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके अलावा लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन एंडरॉयड 10 पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: Vivo V19 स्मार्टफोन 32MP डुअल सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत
बता दें कि यह लिस्टिंग 13 मई को अपलोड की गई है। गीकबेंच पर फोन को सिंगल कोर स्कोर 641 और मल्टी-कोर स्कोर 1,814 मिला है। वहीं, अगर बात करें सैमसंग एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर की तो टिप्सटर ने बताया यह 5जी क्षमता के इस प्रोसेसर में जिसमें 2 कोर्टेक्स-ए77 कोर की क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज़ और 6 कोर्टेक्स-ए55 कोर की क्लॉक स्पीड 1.79 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें जीपीयू Mali-G76 होगा।
कुछ समय पहले 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर भी इसी मॉडल नंबर V2002A के साथ V2001A और V2005A को भी देखा गया था। V2001A और V2005A दोनों ही फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट थे, वहीं V2002A फोन 18 वॉट चार्जिंग के साथ लिस्ट था, जिसे लेकर माना जा रहा है कि V20002A ही वीवो वाई70एस होगा।
बता दें कि हाल ही में सैमसंग के चिपसेट एक्सीनॉस 980 पर कंपनी ने Vivo G1 नाम के स्मार्टफोन को पेश किया था। वीवो जी1 को कंपनी की ओर से 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले है। इसके अलावा वीवो जी1 की यह डिसप्ले एचडीआर 10 सपोर्ट करती है। Vivo G1 को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया और यह 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Vivo X50 Lite की स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा इस फोन में खास
फोटोग्राफी के लिए वीवो जी1 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेटअप रियर पैनल पर राउंड शेप में लगा हुआ है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो अन्य 2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 4,500एमएएच की बैटरी है।