Exclusive: देखें Vivo V17 की झलक और जानें क्या होंगे भारत में इसके स्पेसिफिकेशन

Join Us icon

जैसा कि देखा जाता है कि Vivo अक्सर अपने ​V सीरीज में दो मॉडल पेश करता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने Vivo V15 के साथ Vivo V15 Pro को उतारा था। वहीं ​दिवाली से पहले कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन V17 Pro को भारत में पेश तो कर दिया लेकिन V17 मॉडल का जिक्र नहीं किया। हालांकि 91मोबाइल्स को इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली और विश्व में सबसे पहले हमने बताया कि दिसंबर में Vivo V17 मॉडल पेश किया जा सकता है। वहीं आज हमारे पास इस फोन को लेकर कई खास जानकारियां हैं। न सिर्फ फोन का लुक बल्कि पूरी स्पेसिफिकेशन की जानकारी आ गई है।

Vivo V17 का डिजाइन
Vivo V17 मॉडल को कुछ दिन पहले रूस में लॉन्च किया गया था और इस फोन को पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किया गया था। वहीं भारत में यह फोन काफी अलग है। कंपनी इसे 6.44 इंच की पंच होल डिसप्ले के साथ पेश करने वाली है और इसका नाम आईव्यू होगा। बेहतर डिसप्ले क्वालिटी के लिए इसमें E3 OLED पैनल का उपयोग किया गया है। वहीं हमें जो पोस्टर मिला है उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि फोन के पिछले पैनल में एल शेप वाला क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन में आपको रियर पैनल फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा बल्कि कंपनी इसमें ​इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैन देने वाली है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi लाने वाली है 5जी स्मार्टफोन, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से होगा लैस

vivo v17 first look and specifications

Vivo V17 के स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि इस फोन में पंच होल में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखन को​ मिलेगा। वहीं बैक पैनल की बात करें तो इमें 48—मेगापिक्स्ल का मेन कैमरा दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ होगा। इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है तो एफ/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। तीसरा और चौथा सेंसर 2 एमपी का है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ है। इसे भी पढ़ें: Airtel ने बढ़ाई अपनी प्लान्स की कीमत, यहां देखें पूरा प्लान विस्तार से

vivo v17 first look and specifications
Vivo V17 के कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर पेश करने वाली है और यह फोन भारतीय बाजार में 8जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च होगा। फोन में आपको तीन स्लॉट देखने को मिलेंगे। अर्थात आप दो सिम कार्ड के साथ एक मैमोरी कार्ड का उपयोग कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: सस्ती कॉलिंग के दिन हुए खत्म, 6 दिसंबर से इतने महंगे हो जाएंगे Jio के प्लान्स

4जी आधारित इस फोन में यूएसबी टाईप—सी दिया गया है और यह 4,500 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने इसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग मुहैया कराया है।

लॉन्च व ​कीमत
हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस फोन की कीमत 22 हजार रुपये के आस—पास हो सकती है और 9 दिसंबर को इसे इंडिया में लॉन्च किया जाना है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here