
Vivo X50 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने दो स्मार्टफोन वीवो एक्स50 और एक्स50 प्रो को पेश किया है जो कि शानदार डिजाइन और दमदार फोटोग्राफी फीचर्स के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में अपर-मिडरेंज स्पेसिफिकेशन को काफी दिलचस्प कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया गया है। लेकिन, इन दोनों ही फोन को भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद कुछ फोन्स से कड़ी टक्कर मिलनी तय है। आज हम Vivo X50 की तुलना Realme X50 से करेंगे। रियलमी एक्स50 प्रो बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है और Vivo X50 इंडिया में 24 जुलाई से सेल के लिए आएगा। दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स की तुलना कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सा फोन किस पर भारी पड़ेगा।
डिजाइन
Vivo X50 एक खूबसूरत डिजाइन के साथ आता है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह इसमें ग्लास बैक और एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है। हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आने वाला यह फोन का पतला और हल्का है। बड़ी बैटरी होने के बाद भी फोन सिर्फ 7.5 मिमी पतला है। फोन की स्क्रीन के ऊपरी बायें कोने पर आपको पंच-होल मिलेगा, जिसमें फ्रंट कैमरा प्लेस होगा। होल-पंच स्क्रीन होने से फोन के टॉप और लेफ्ट व साइड में बेजल्स न के बराबर मिलते हैं। वहीं, डिवाइस के बॉटम में हल्का से बेजल है। साथ ही डिवाइस के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन प्लेस है। वीवो एक्स50 के रियर डिजाइन में वर्टिकल शेप कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक लाइन में तीन कैमरा सेंसर और एक उसके नीचे सेंसर प्लेस है।
दूसरी ओर बात करें Realme X50 Pro की तो इसे कंपनी ने डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया था जो कि डिसप्ले के उपरी बाईं ओर स्थित है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो रियलमी एक्स50 प्रो के उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। फोन ग्लॉसी व शाइनी डिजाइन पर बना है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। साइड पैनल्स पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा लोवल पैनल यूएसबी टाईप सी पोर्ट मौजूद है।
डिसप्ले
Vivo X50 में 6.56-इंच फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिसप्ले दिया गया है जो कि पंच-होल कटआउट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा डिसप्ले की पिक्सल डेंसिटी 398 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.8 प्रतिशत है। इसे भी पढ़ें: चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी
Realme X50 Pro को 92 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया था, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। रियलमी एक्स50 प्रो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है।
प्रोससेर
वीवो एक्स50 फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन की कीमत के साथ यह प्रोसेसर काफी कम माना जा सकता है। क्योंकि दूसरी ओर इस कीमत में आने वाले फोन इससे ज्यादा दमदार प्रोसेसर के साथ आते हैं। अगर बात करें स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट की तो यह पॉवर-एफ्फिसिएंट 8nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित है, जिनमे 2 Cortex A76-आधारित Kryo 460 core दी गई है।
Realme X50 Pro इंडिया का पहला 5G फोन था। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन में 5जी मॉडम दिया गया है जो हर 5जी बैंड पर काम करने में सक्षम है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए Realme X50 Pro को एड्रेनो 650 जीपीयू से लैस कर बाजार में उतारा गया था। इसे भी पढ़ें: जानें Poco M2 Pro की 5 कमियां, खरीदने से पहले जरुर पढ़ें
कैमरा
दोनों फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। लेकिन, सेल्फी के लिए Vivo X50 में सिंगल कैमरा और Realme X50 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा है। अगर बात करें वीवो एक्स50 के कैमरा सेटअप की तो इसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर F/1.6 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 13 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें 20एक्स जूम मिलेगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वहीं, Realme X50 Pro में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी GW1 sensor सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस, 20एक्स ज़ूम सपोर्ट व एफ/2.5 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का प्रोर्टरेट लेंस दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी एक्स50 प्रो के फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/2.5 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स 616 सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
दोनों फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200एमएएच की पावरफुल बैटरी मिलती है। लेकिन, वीवो एक्स50 फोन की बैटरी 33W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट के साथ करती है। इसके अलावा फोन फोन के साथ बॉक्स में फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है। वहीं, रियलमी एक्स50 प्रो की बैटरी 65W SuperDart Charge तकनीक सपोर्ट करती है।फास्ट होने के साथ ही यह तकनीक फोन बैटरी की हेल्थ को भी बनाए रखती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए दोनों फोन्स में लगभग एक जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं, जिसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाइप-सी और अन्य कुछ फीचर्स हैं। इसके अलावा दोनों फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसके अलावा रियलमी का फोन एंडरॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर कार्य करता है तो वीवो का फोन एंडरॉयड 10 बेस्ड फनटच पर कार्य करता है। इसे भी पढ़ें: Motorola One Fusion Plus या Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max, देखें दोनों में से कौन है बेस्ट
वेरिएंट्स और कीमत
Vivo X50 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपए और 8GB रैम व 256GB स्टोरेजे वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपए है। वहीं, Realme X50 Pro की कीमत की बात करें तो फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इस वक्त 39,999 रुपए की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वेरिएंट में 41,999 रुपये की कीमत पर तथा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 47,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।