Vivo कंपनी और वीवो मोबाइल्स के फैन्स के लिए न्यू ईयर हैप्पी होने जा रहा है। कंपनी इंडियन मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही और इसकी शुरूआत Vivo V23 Series के साथ करेगी। बीते दिनों ही वीडियो टीज़र के जरिये इस सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की जानकारी सामने आई थी, वहीं अब यह खुलासा भी हो गया है कि वीवो वी23 सीरीज़ आने वाली 5 जनवरी को भारत में पेश कर दी जाएगी। इस सीरीज़ के तहत Vivo V23 और Vivo V23 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
Vivo V23 Series India Launch
वीवो कंपनी नए साल 2022 की शुरूआत इंडिया में ‘वी23’ सीरीज़ के लॉन्च के साथ करने जा रही है। कंपनी जनवरी की 5 तारीख को इस सीरीज़ पर से पर्दा उठा देगी और इंडियन मार्केट में Vivo V23 Series के नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए जाएंगे। Dual Selfie Camera की ताकत से लैस इस सीरीज़ में दो फोन शामिल रहेंगे जो Vivo V23 और Vivo V23 Pro नाम के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज भी लाईव कर दिया गया है तथा दोनों दोनों फोंस की स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और सेल के लिए 5 जनवरी का इंतजार करना होगा।
#vivoV23Series launching on 05.01.2022 at 12 PM.
Block your date and welcome delightful moments in your life. Know more: https://t.co/AdnmuyWtL3#DelightEveryMoment pic.twitter.com/3HdNqAAVfL
— Vivo India (@Vivo_India) December 24, 2021
Vivo V23 Pro स्पेसिफिकेशन्स
वीवे वी23 प्रो स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च हुए वीवो एस12 प्रो का इंडियन वर्ज़न होने की पूरी उम्मीद है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 6.56 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ तक की टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 11 आधारित ओरिजनओएस ओशियन के साथ यह फोन 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर और 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 1200 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : इंडिया में अब नहीं बिकेंगे Vivo Y series के स्मार्टफोन, होने वाला है क्या बदलाव, जानें क्या!
फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा दिया है जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसी तरह बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई डेफिनेशन प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि Vivo V23 Series में 64एमपी रियर कैमरे का खुलासा हुआ है।
चीनी में यह फोन 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम जी77 जीपीयू मौजूद है। यह मोबाइल फोन 5जी के साथ ही 4जी भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह वीवो फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।