
Vivo V25 सीरीज भारत में लॉन्च होने वाली है। वीवो ने अपने अपकमिंग फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। यह स्मार्टफ़ोन भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा जिसे इंडियन क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीवो का यह फ़ोन इससे पहले BIS की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। MySmartPrice ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में Vivo V25 Pro स्मार्टफोन की डिटेल शेयर की है।
अपकमिंग Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में यूनीक कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। मायस्मार्टप्राइस को इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से जानकारी मिला है कि इस फोन में Fluorite AG Glass दिया गया है। Vivo V23 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेड वर्जन V25 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में यूनीक कलर चेंजिंग फ़ीचर दिया जाएगा जो कि इसका यूनीक सेलिंग पॉइंट है।
Vivo V25 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में 3D कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन Full-HD+ और 120Hz रिफ़्रेश रेट दिया जाएगा। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह प्रोसेसर पहले भी कुछ स्मार्टफ़ोन में आ चुका है, ये दमदार गेमिंग पावर और बैटरी कैपेबिलिटी के साथ आता है। वीवो का यह फोन 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ वीवो का यह फोन 30,000 रुपये से 40,000 रुपये की क़ीमत में पेश किया जाएगा।
Vivo V25 सीरीज स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर OnePlus Nord 2T और Oppo Reno8 से होनी है। संभव है कि Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 40000 रुपये तक की कीमत में Nothing Phone (1) से टक्कर मिल सकती है। यह भी पढ़ें : Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत भी होगी कम
Vivo V25 Pro: लीक इमेज
Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले विराट कोहली के हाथ में देखा गया है। विराट कोहली ने V25 Pro स्मार्टफोन के ब्लू कलर वेरिएंट को टीज किया है। इस फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।


















