
वीवो ने अपनी वी50 सीरीज के तहत आने वाले Vivo V50 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। ब्रांड का दावा है कि यह 6000mAh बैटरी के साथ भारत का सबसे पतला डिवाइस बनने वाला है। इसमें यूजर्स को और भी कई दमदार खूबियां मिलने की पुष्टि हो चुकी है। डिवाइस को लेकर कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर माइक्रो साइड भी लाइव हो चुकी है। आइए, आगे आपको लॉन्च डेट और अब तक सामने आए स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।
Vivo V50 इंडिया लॉन्च डेट
- वीवो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वीवो वी50 भारत में 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
- लॉन्च के समय की बात करें तो डिवाइस को इंडिया में दोपहर 12 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए एंट्री दी जाएगी।
- वीवो इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और फीचर्स भी शेयर किए गए हैं।
Vivo V50 का डिजाइन
- माइक्रोसाइट के अनुसार Vivo V50 अपने पूर्व मॉडल के समान डिजाइन बरकरार रखेगा, जिसमें एक पिल के आकार का उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। इस मॉड्यूल के शीर्ष पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।
- डिवाइस रोज रेड, टाइटेनियम ग्रे और स्टाररी ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। स्टारी ब्लू शेड में 3D-स्टार तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे बैक पैनल तारों भरे रात के आकाश जैसा दिखता है।
- इसमें 7.4 मिमी का पतला चेसिस मिलेगा। फोन में IP68/69-रेटेड चेसिस और नया डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन होगा।
- सामने की तरफ वीवो वी50 में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड ओएलईडी पैनल मिलेगा। इस पर पंच होल डिजाइन दिया जाएगा।
Vivo V50 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Vivo V50 में 6.78 इंच का माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड OLED पैनल दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
- बैटरी: ब्रांड ने कंफर्म किया है कि इस आगामी वीवो मोबाइल में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
- कैमरा: Vivo V50 में फ्रंट कैमरे के रूप में 50-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सपोर्ट वाला कैमरा मिलेगा। डिवाइस के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ होगा। इसे 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और Aura Light LED फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा।
- ओएस: यह डिवाइस Android 15 व Funtouch OS 15 पर चलेगा और इसमें AI-ड्रिवन इमेज एडिटिंग, ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन और रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन जैसे कई फीचर्स होंगे।
- प्रोसेसिंग: रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo V50 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। यह डिवाइस 12GB तक LPDDR4x RAM और 512GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
भारत में वीवो V50 की कीमत (संभावित)
वीवो वी50 की कीमत 37,999 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि वीवो वी40 की कीमत 34,999 रुपये थी।