सेल्फी एक्सपर्ट वीवो वी5एस कीमत में भारी कटौती, सिर्फ 15,990 रुपये में हुआ उपलब्ध

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/06/Vivo-v5s.jpg

यदि आप सेल्फी शौकीन हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद ही काम की है। वीवो ने अपने सबसे लोकप्रिय सेल्फी फोन की कीमत में भारी कटौती की है। इस साल अप्रैल में कंपनी ने वीवो वी5एस को भारत में लॉन्च किया था। उस वक्त फोन की कीमत 18,990 रुपये थी। परंतु अब इस फोन को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह कोई आॅफर प्राइस नहीं है बल्कि कंपनी ने स्थाई रूप से इस फोन कीमत में कटौती कर दी है।

वीवो वी5एस की कीमत में कटोती की जानकारी कंपनी ने नहीं दी बल्कि मुंबई के एक रिटेल स्टोर महेश टेलीकॉम ने ट्विटर के माध्यम से दी है। वीवो का यह फोन आॅनलाइलन स्टोर के अलावा आॅफलाइन स्टोर दोनों जगह उपलब्ध है। जहां इसकी कीमत 17,990 रुपये है। परंतु अब इस फोन को आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते है। 13 दिंसबर को लॉन्च हो सकता है आॅनर का मैजिकल फोन, चार कैमरा और एआई फीचर्स होगा खास

वीवो वी5एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तों कंपनी की ओर से यह फोन मेटालिक बॉडी पर पेश किया गया है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले से लैस है। यह फोन फनटच ओएस 2.6 आधारित एंडरॉयड मार्शमैलो पर पेश किया गया है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर पर काम करता है। जाने रिलायंस जियोफोन और माइक्रोमैक्स भारत 1 में कौन है बेस्ट

इस फोन में 4जीबी की रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी860 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअलटोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ तकनीक के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर मौजूद है।