Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 की क्या होगी भारत में कीमत और सेल डेट, लीक हुई डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • Vivo X Fold 5 चीन में 25 जून को लॉन्च होगा।
  • Vivo X200 FE एक चीन के मॉडल का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है।
  • दोनों फोंस की पहली ओपन सेल 17 जुलाई 2025 से भारत में शुरू हो सकती है।

Vivo के दो तगड़े स्मार्टफोन Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि इनमें से X Fold 5 आने वाले 25 जून को होम मार्केट चीन में लॉन्च होने वाला है जबकि X200 FE को चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 Pro Mini का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। वहीं, टिपस्टर संजू चौधरी ने लेटेस्ट लीक में शेयर किया है कि यह दोनों डिवाइस इंडिया में अगले महीने आएंगे। यही नहीं इनकी कीमत और सेल डेट भी बताई गई है। आइए, आगे तमाम जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 सेल डेट और कीमत (लीक)

  • लीक जानकारी टिप्स्टर संजू चौधरी के जरिए सामने आई है, जिन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी शेयर की है।
  • लीक के मुताबिक, Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 की पहली ओपन सेल भारत में 17 जुलाई 2025 से शुरू होगी।
  • इन फोंस में से Vivo X Fold 5 का ग्लोबल लॉन्च आने वाले 10 जुलाई को हो सकता है। जबकि चीन में लॉन्च डेट 25 जून 2025 को कंफर्म हो चुकी है।
  • कीमत की बात करें तो लीक के अनुसार, Vivo X200 FE की कीमत भारत में 54,999 रुपये रखी जा सकती है। हालांकि, लॉन्च ऑफर्स के तहत इसकी कीमत 49,999 रुपये से भी कम हो सकती है।
  • यदि बात करें Vivo X Fold 5 की तो इसकी कीमत भारत में 1,39,999 रुपये होने की उम्मीद है।


बताया जा रहा है कि Vivo X200 FE असल में पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है जो आज कल काफी ट्रेंड में हैं। उम्मीद है कि भारत में आने वाले मॉडल में भी इसकी तरह ही स्पेक्स मिल सकते हैं। इसलिए हम आगे आपको चीन के मॉडल के फीचर्स बता रहे हैं।

Vivo S30 Pro Mini स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo S30 Pro Mini में 6.31 इंच का 1.5K 8T LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स HBM ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इस स्क्रीन को Diamond Shield ट्रिपल ग्लास प्रोटेक्शन मिला है।
  • प्रोसेसिंग: डिवाइस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें MediaTek Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर दिया गया है, जो Immortalis-G720 MC12 GPU के साथ आता है। इसमें LPDDR5x 16GB तक RAM और 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Vivo S30 Pro Mini फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का Sony LYT 600 2x टेलीफोटो कैमरा है। वहीं, सेल्फी लिए 50MP का Samsung JN1 लेंस है।
  • बैटरी और चार्जिंग: बैटरी की बात करें तो फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी है इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स में USB Type-C 2.0 पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, LDAC और LHDC 5.0 ऑडियो सपोर्ट, IP69 वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग, NFC, X-axis हप्टिक मोटर और IR ब्लास्टर शामिल हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 जैसे कई ऑप्शंस हैं।



Best Competitors

See All Competitors

vivo S30 Pro Mini Price, Launch Date
Expected Price: N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM
Phone Status: Upcoming Phone

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here