
Vivo जल्द ही इंडिया में अपनी ज़ेड सीरीज के अंदर Vivo Z1 Pro को लॉन्च करने वाली है। कंपनी काफी समय से इस फोन को टीज कर रही है। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार वीवो अपनी X और Y सीरीज के भी पेश कर सकती है। इसके लिए चीन की कंपनी ने ट्रेडमार्क फाइल किया है।
हालांकि, ट्रेडमार्क डॉक्यूमेंट में हैंडसेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन के पेटेंट को वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, वीवो एक्स30 की लाइव इमेज को लेकर इस साल जनवरी में जानकारी सामने आई थी, जिसमें फोन की डिसप्ले सामने दिखाई गई थी। जानकारी के अनुसार फोन का डिसप्ले आईफोन-एक्स की डिसप्ले की तरह हो सकता है। इसे भी पढ़ें: 4 जीबी रैम वाले Vivo Y93 स्मार्टफोन की कीमत में हुई 2 हजार रुपए कम, जानें नया प्राइस
इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन डिवाइस को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश कर सकती है। वहीं, स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में वीवो ने अपनी X सीरीज के अंदर Vivo X27 और X27 Pro को पेश किया था। इसे भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी और 32-एमपी इन-डिसप्ले कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo Z1 Pro
दूसरी ओर अगर बात करें Vivo Y19 की तो कंपनी इसे बजट-कैटगरी में पेश कर सकती है। यह फोन Y17 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। याद दिला दें कि Vivo Y17 में 6.35-इंच एलसीडी पैनल एचडी+ रिजोल्यूशन और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P35 चिपसेट से लैस था। वहीं, फोन में 4जीबी रैम और और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज थी।


















