Vivo X50 Lite की स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा इस फोन में खास

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो अपने नए हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग फोन को गूगल प्ले कंसोल पर Vivo 1937 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इस डिवाइस को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे वीवो एक्स50 लाइट के नाम से पेश किया जाएगा। इससे पहले भी इसी मॉडल नंबर के साथ फोन GCF और Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। दरअसल, GCF सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आया था कि Vivo 1937 का मर्केटिंग नाम Vivo X50 Lite होगा। वहीं, अब इस मॉडल नंबर को Google Play Console लिस्टिंग पर देखा गया है, जहां, फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है।

Vivo 1937 ( X50 Lite) की स्पेसिफिकेशन्स

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार वीवो 1937 ( वीवो एक्स50 लाइट) में मिड-रेंज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665 होगा जो कि एंड्रिनो 610 GPU से लैस आएगा। चिपसेट के साथ ही कंपनी इस फोन में 8GB रैम दे सकती है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 665 SoC को साल 2019 की शुरुआत में पेश किया गया था जो कि सैमसंग 7nm LPP प्रोसेस पर बना है।
vivo-x50-lite
इसके अलावा Vivo X50 Lite में FHD+ (1080×2340) डिसप्ले दिया जाएगा। इसके अलावा स्पेसिफिकेन्स के साथ दिए गए रेंडर असली हो सकते हैं। इससे उम्मीद की जा रही है कि फोन वॉटरड्रॉप नॉच होगा। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा। इसे भी पढ़ें: 5000एमएएच बैटरी और क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का लो बजट फोन Vivo Y30

बता दें कि कंपनी इंडिया में कंपनी वीवो वी19 को 12 मई को लॉन्च करने वाली है। इंडिया में लगे लॉकडाउन के कारण इस डिवाइस की लॉन्चिंग में देरी हुई है। Vivo V19 को कंपनी ऑनलाईन मंच पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये लॉन्च करेगी। इस लॉन्च ईवेंट का लाईव प्रसारण किया जाएगा, जिसे हर व्यक्ति अपने फोन में देख सकेगा। वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Vivo V19 के लॉन्च को लाईव दिखाया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Vivo का योगदान, 15000 PPE किट और 50,000 लीटर सेनेटाइज़र के साथ देश में बांटे 9,00,000 मास्क

अगर बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो वीवो वी19 में 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here