Vivo Y20 वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स भी आई सामने, जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon

Vivo ने हाल ही अपनी ‘एस सीरीज़’ के तहत नया स्मार्टफोन Vivo S1 Prime लॉन्च किया था। यह फोन इस सीरीज़ के तहत आया तीसरा डिवाईस है जिसे अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया है। एस सीरीज़ के विस्तार के बाद अब वीवो अपनी ‘वाई सीरीज़’ को भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Y20 इंटरनेट पर सामने आया है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है। उम्मीद है कि वीवो जल्द ही वाई20 स्मार्टफोन को लेकर कोई घोषणा करेगी।

Vivo Y20 को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन्स साइट और बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इन दोनों साइट्स पर फोन को V2027 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स की बात करें तो वीवो वाई20 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं गीकबेंच पर इस फोन को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है।

वीवो वाई20 को गीकबेंच पर 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस बताया गया है तथा बेंचमार्किंग साइट के अनुसार यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट के साथ बाजार में लॉन्च होगा। गीकबेंच पर Vivo Y20 को सिंगल-कोर में जहां 252 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में 1239 प्वांइट्स मिले हैं। ब्लूटूथ एसआईजी पर इस फोन को ब्लूटूथ 5.0 से लैस बताया गया है।

Vivo V19

वीवो वी19 की बात करें तो यह फोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को जहां 24,990 रुपये खरीदा जा सकता है। वहीं Vivo V19 का 8 जीबी रैम व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : Realme X7 सीरीज़ 1 सितंबर को होगी लॉन्च, इसमें मिलेगी 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल डिसप्ले

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo V19 में 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है। पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है।

Vivo Y20 geekbench bluetooth sig certification specs leaked

Vivo V19 क्वाड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें f/1.79 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल-पंच होल कैमरा मौजूद है। इसमें अपर्चर f/2.08 वाला 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here