Realme X7 सीरीज़ 1 सितंबर को होगी लॉन्च, इसमें मिलेगी 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल डिसप्ले

Join Us icon

Realme फैन्स के लिए यह सप्ताह कुछ खास नज़र आ रहा है। कल जहां भारतीय बाजार में दो नए रियलमी फोन Realme C12 और Realme C15 लॉन्च किए गए हैं वहीं साथ ही कंपनी के सीएमओ ने टीज़ करते हुए बताया है कि कंपनी ‘Realme 7’ सीरीज़ पर भी काम कर चुकी है जिसके तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आज फिर से रियलमी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी आने वाली 1 सितंबर को अपनी नई Realme X7 सीरीज़ भी टेक मंच पर पेश करने जा रही है।

Realme ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट करते हुए अपनी ‘रियलमी एक्स7’ सीरीज़ की घोषणा की है। रियलमी ने बताया है कि आने वाली 1 सितंबर को कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज़ पेश करेगी जिसके तहत दो नए स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं। लॉन्च डेट के साथ ही जारी हुई टीज़र में फोन की फोटो को भी शेयर किया गया है जिससे लुक व डिजाईन के साथ ही रियलमी एक्स7 सीरीज़ की कई खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है।

Realme X7 Series

कंपनी द्वारा शेयर की गई टीज़र ईमेज से पता चला है कि Realme X7 Series को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने खुलासा कर दिया है कि सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटो में फोन को फुलव्यू बेज़ल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसके उपरी बाईं ओर पंच-होल मौजूद है। फोटो में फोन के लेफ्ट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर नज़र आ रहा है ऐसे में हो सकता है कि पावर बटन राईट पैनल पर स्थित हो।

चर्चा है कि इस सीरीज़ के तहत Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। 1 सितंबर को दोपहर 2 बजे फोन का ग्लोबल डेब्यू होगा जिसे इंटरनेट पर लाईव प्रसारित किया जाएगा। यह सीरीज़ सबसे पहले रियलमी की होम मार्केट यानि चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगी, जिसके बाद भारत सहित विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री लेगी।

Realme C Series

रियलमी ने कल इंडिया में दो नए फोन रियलमी सी12 और रियलमी सी15 को लॉन्च किया है। Realme C15 को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 10,999 रुपये है। इसी तरह Realme C12 इंडिया में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। रियलमी सी15 को आने वाली 27 अगस्त तथा रियलमी सी12 को 24 अगस्त से खरीदा जा सकेगा।

realme x7 pro launch date announced 1 september with 120hz display

Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी यूएसपी फोन में मौजूद पावरफुल बैटरी है। ये दोनों ही फोन 6,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं। रियलमी सी12 को जहां कंपनी ने 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है वहीं रियलमी सी15 स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस की फुल स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Realme C12 / Realme C15

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here