Exclusive: 21,990 रुपए में लॉन्च होगा Vivo Z1x का 8GB रैम वेरिएंट, ऑफलाइन होगी सेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/09/VIVO-Z1x.jpg

Vivo की Z सीरीज को लेकर हाल ही में हमने एक खबर दी थी कि कंपन इस सीरीज के अंदर आने वाले Vivo Z1x को नए रैम वेरिएंट में पेश करने वाली। इस एक्सक्लूसिव खबर के बाद हमें इस वेरिएंट की कीमत की जानकारी मिली है।

हमारे विश्वसनिय सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी Vivo Z1x के 8जीबी रैम वेरिएंट को इंडिया में 21,990 रुपए में लॉन्च करेगी। वहीं, वीवो फैंस के लिए अच्छी खबर है​ कि जल्द ही कंपनी Vivo Z1x को ऑफलाइन स्टोर पर भी पेश करने वाली है। इसे भी पढ़ें: Vivo ने फेस्टिव सेल में बेचे 10 लाख Z सीरीज के स्मार्टफोन्स

हमें मिली जानकारी के अनुसार शाओमी की तर्ज पर बहुत पहले से ही वीवो ज़ेड सीरीज के फोन को ऑफलाइन स्टोर के लिए लॉन्च करने की बात चल रही थी लेकिन अब जाकर यह सफल हुआ है। इसके तहत सबसे पहले Vivo Z1x को पेश किया जाएगा। कंपनी इसका 8जीबी रैम वाला मॉडल लाने वाली है। यही वजह है कि इस रेंज में पहले से उपलब्ध वीवो एस1 की कीमत में कटौती की गई है।

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Vivo Z1x के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.38 इंच की 1080 x 2340 पिक्सल रेजल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है। वहीं, फोन में ”यू” शेप वाली वाटर ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगी जिसे कंपनी ने हैलो नॉच का नाम दिया है। फोन में इन डिसप्ले फिंगर​प्रिंट स्कैनर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और कंपनी ने Sony IMX582 सेंसर का उपयोग किया है। इसके साथ ही दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो वाइड-एंगल सपोर्ट करता है। फोन का तीसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल और यह डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है। Vivo Z1x में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 6जीबी रैम वाले Vivo S1 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें क्या है नया प्राइस
यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है जो 10 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है। डुअल सिम आधारित Vivo Z1x में 4जी एलटीई सपोर्ट है। बेसिक कनेक्टिविटी के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 22.5वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं कंपनी ने इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जिग के लिए दिया है।