
लंबे इंतजार के बाद नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन्स के साथ भारतीय मोबाईल बाजार में एंट्री मारी है। नोकिया ने भारत में नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन देश में लॉन्च किया है और इनके चाहने वालों की गिनती भी कम नहीं है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने भी नोकिया से साझेदारी की है और नोकिया स्मार्टफोन पर वोडाफोन नेटवर्क यूजर्स को 30जीबी तक अतिरिक्त 4जी डाटा मुफ्त दिया जा रहा है।
जियो-जियोनी आॅफर में पाएं 60जीबी 4जी डाटा मुफ्त और 500 रुपये पेटीएम बैलेंस
वोडाफोन की ओर से नोकिया 6 पर वोडाफोन नंबर यूज़ करने वाले ग्राहकों को 10जीबी 4जी/3जी डाटा दिया जा रहा है। वोडाफोन के 251 रुपये वाले रिचार्ज पर जहां अब तक 1जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता था, वहीं अब इसी रिचार्ज पर नोकिया 6 यूजर्स को 10जीबी डाटा प्राप्त होगा।
इसी तरह वोडाफोन के 142 रुपये वाले रिचार्ज पर जहां अब तक 1जीबी डाटा दिया जाता था वहीं नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन यूजर इसी मूल्य के रिचार्ज पर 5जीबी इंटरनेट डाटा पा सकेंगे। वोडाफोन की ओर से यह आॅफर तीन महीने की वेलिडिटी के साथ पेश किया गया है। अर्थात् नोकिया 6 पर जहां 30 जीबी इंटरनेट डाटा वोडाफोन यूजर्स को प्राप्त होगा वहीं नोकिया 3 और नोकिया 5 की खरीद पर 15जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।
नोकिया 3 रिव्यू: क्या फिर से स्मार्टफोन में वापसी करेगा यह फोन
आपकों बता दें भारत में नोकिया 3 को 9,499 रुपये, नोकिया 5 को 12,899 रुपये तथा नोकिया 6 को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नोकिया 3 जहां सेल के लिए उपलब्ध है वहीं नोकिया 5 को 7 जुलाई से खरीद सकेंगे। कंपनी की ओर से नोकिया 6 को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए लिस्ट किया जाएगा, जो 14 जुलाई से प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध होगा।



















