Vodafone का धमाका, हर प्रीपेड रीचार्ज पर देगा शानदार इनाम

Join Us icon

इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में चल रही वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, हाल ही में वोडाफोन-आइडिया को पछाड़ते हुए रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में नंबर वन की पोजिशन पर काबिज हुआ है। अपने सब्सक्राइबर्स को कम होते हुए देख अब वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को लिए वोडाफोन रीवार्ड्स प्रोग्राम को लॉन्च किया है।

बता दें कि यह प्रोग्राम लिमिटेड टाइम के लिए है। इस प्रोग्राम के अंदर प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को हर रीचार्ज पर गारंटी इनाम दिया जाएगा। इस प्रोग्राम को कंपनी ने ‘हर रीचार्ज पे इनाम ऑफर’ के नाम से पेश किया है। इसके लिए यूज़र्स को रीचार्ज करवाने के 72 घंटे के अंदर रिवार्ड क्लेम करना होगा। अगर 72 घंटे के अंदर रिवार्ड क्लेम नहीं किया जाता तो मिलने वाला लाभ यूजर्स को नहीं मिलेगा।

यूजर्स जितनी ज्यादा कीमत वाला प्रीपेड रीचार्ज कराएंगे उन्हें उतना ही अधिक रिवार्ड मिलेगा। वोडाफोन रिवार्ड्स प्रोग्राम को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। हालांकि, यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। इसे भी पढ़ें: 3 साल से भी कम समय में Reliacne Jio बना नंबर 1, बनाया इतिहास

ऐसे उठाएं रिवार्ड का फायदा

अगर आप भी रिवार्ड का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले वोडाफोन नंबर को रीचार्ज करना होगा। इसके बाद यूजर्स को *999# डायल करना होगा या माय वोडाफोन ऐप्स के अंदर माय रिवार्ड्स सेक्शन में जाना होगा।
ऐसा करने के बाद आप रिवार्ड का फायदा उठाया जा सकेगा। बता दें कि आप अपने वोडाफोन नंबर पर रीचार्ज किसी भी तरह से करा सकते हैं।

रिवार्ड्स में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और कैशबैक का लाभ

रिवार्ड्स के तौर पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, कैशबैक, एडिशनल डाटा और एसएमएस का लाभ मिलेगा। कंपनी के अनुसार सभी प्रीपेड रीचार्ज हर रीचार्ज पे इनाम ऑफर के लिए वैध हैं। हालांकि, वैल्यू एडेड सर्विसेज के एक्टिवेशन को रिवार्ड्स में नहीं वैध नहीं होंगे।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here