जियो इफेक्ट: वोडाफोन और आइडिया हुए एक

Join Us icon

भारत में जियो की सर्विस लॉन्च होने के साथ ही खलबली मच गई थी और आशा की जा रही थी कि बदलाव आएगा और अब बदलाव दिखने लगा है। कुछ माह पहले ही खबर आई थी कि वोडाफोन और आइडिया का विलय हो जाएगा और आज इस विलय की घोषणा अधिकारिक रूप से कर दी गई है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कंपनी ने यह जानकारी दी है। इस मर्ज के बाद वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

इस मर्जर के बाद वोडफोन अपने ​हिस्सेदारी का 4.1 फीसदी आइडिया को बेचेगी। इसके साथ ही नई कपंनी में आ​इडिया की ​हिस्सेदारी 26 फीसदी की होगी जबकि 45.1 फीसदी हिस्सेदारी वोडाफोन के पास रहेगी। हालांकि डील में यह बात स्पष्ट तौर पर कहा गया है​ अगले चार सालों तक वोडफोन अपनी और भी हिस्सेदारी कर कम कर सकता है और आईडिया ​हिस्सेदारी ले सकता है लेकिन यह इतना नहीं आइडिया की हिस्सेदारी वोडाफोन से ज्यादा नहीं होगी।

भारत में लॉन्च हुआ शाओमी का सबसे सस्ता एंडरॉयड फोन रेडमी 4ए, कीमत: 5,999 रुपये

वहीं आइडिया वोडाफोन के विलय के बाद कुछ और ​भी बदलाव होंगे जैसे वोडाफोन इंडिया खत्म हो जाएगा और सिर्फ वोडाफोन रह जाएगा। हालांकि अब यह तय नहीं है कि वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के बाद नई कंपनी का नाम क्या होगा।

16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो वाई66, जानें फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन

आइडिया और वोडाफोन विलय के बाद यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। कंपनी के पासा 400 मिलियन से भी ज्यादा का उपभोक्ता आधार हो गया है। वहीं कुल बाजार के 35 फीसदी हिस्सेदारी पर आइडिया वोडाफोन का कब्जा होगा जबकि रेवेन्यू के आधार पर यसह 41 फीसदी का होगा।

No posts to display