वोडाफोन दे रही है डबल फायदा, 84 दिनों के लिए मिलेगा 235.2जीबी 4जी डाटा

Join Us icon

वोडाफोन ने इसी हफ्ते जियो व एयरटेल को टक्कर देते हुए अपने 199 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया था। इस प्लान में मिलने वाले डाटा को डबल करते हुए वोडाफोन 1.4जीबी डाटा की जगह अब 2.8जीबी 4जी डाटा दे रही है। टेलीकॉम बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए वोडाफोन के अब अपने एक और प्लान को अपडेट किया है। वोडाफोन की ओर से 458 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए गए हैं और इससे कंपनी एक बार फिर जियो के 449 रुपये और एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान को टक्कर दे रही है।

वोडाफोन द्वारा जारी किया गया 458 रुपये का प्लान प्रीपेड पैक है। यह प्लान 84​ दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। वोडाफोन इस प्लान में अब तक हर दिन 1.4जीबी 4जी डाटा देती थी। लेकिन नए बदलावों के बाद एक दिन में 2.8जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। वोडाफोन ने अपने इस प्लान में मिलने वाले इंटरनेट डाटा को भी डबल कर दिया है जब्कि पैक की कीमत समान ही रखी गई है।

girl-with-phone-indian-25

वोडाफोन 458 रुपये वाले प्लान में अब तक जहां कुल 117.6जीबी 4जी डाटा दिया जाता था वहीं अब नए बदलावों के बाद समान कीमत पर 235.2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। वोडाफोन के पहले वाली कीमत पर ही अपने बेनिफिट को डबल कर दिया है। प्लान के अन्य फायदों की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल दी जा रही है जो रोमिंग के दौरान भी फ्री रहती हैं। वहीं कंपनी की ओर से इस प्लान में एक दिन के लिए 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं।

जियो यूजर्स ध्यान दें ! यदि 501 रुपये में आप भी लेना चाहते हैं जियोफोन, तो यह खबर है बड़े काम की

गौरतलब है कि वोडाफोन की ओर से यह अपडेट फिलहाल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही पेश की गई है। इस प्लान को उन सर्किल्स में ही अपडेट किया गया है जहां वोडाफोन अपनी 4जी सर्विस दे रही है। साथ ही वोडाफोन द्वारा दिया जा रहा है डबल डाटा बेनिफिट भी सभी यूजर्स के लिए पेश ​नहीं हुआ है। वोडाफोन प्रीपेड ग्राहक माय वोडाफोन ऐप पर जाकर पता कर सकते हैं कि उन्हें भी दोगुना डाटा मिल रहा है या नहीं।

बीएसएनएल कर रही है 5जी सर्विस का काम, नोकिया से मिलाया हाथ

जियो के 448 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के 2जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 82 दिनों के लिए हर दिन 1.4 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है।

No posts to display