whatsapp account banned reason : व्हाट्सऐप पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, एक झटके में अकाउंट होगा बैन

whatsapp account banned reason : व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो स्पैम रोकने के लिए असामान्य व्यवहार पर अकाउंट रिपोर्ट करता है।

Join Us icon

whatsapp account banned reason : WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। लाखों लोग रोजाना व्हाट्सऐप यूज करते हैं। ऐसे में यूज़र्स की सेफ़्टी और सिक्योरिटी के लिए व्हाट्सऐप ऐसे अकाउंट को बैन करता रहता है, जो उसके प्लेटफ़ॉर्म को दुरुपयोग करते हैं। व्हाट्सऐप हर महीने यूज़र्स सिक्योरिटी रिपोर्ट पब्लिश करता है। व्हाट्सऐप हर महीने कई सारे अकाउंट बैन करता है। व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स इंफॉर्म करते हुए या बिना इंफॉर्म करते हुए बैन कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको उन बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके चलते व्हाट्सऐप पर अकाउंट बैन होता है। व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो स्पैम रोकने के लिए असामान्य व्यवहार पर अकाउंट रिपोर्ट करता है। अगर आप अपना अकाउंट सेफ़ रखना चाहते हैं तो हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिससे आप व्हाट्सऐप पर बैन होने से बच सकते हैं।

whatsapp पर भूलकर न करें ये गलतियां

  • सभी मैसेज फार्वड करना
  • बल्क में मैसेज करना
  • ब्रॉडकास्ट फ़ीचर का ज़्यादा यूज करना
  • बिना परमिशन लोगों को ग्रुप में एड करना
  • अनजान कॉन्टैक्ट को मैसेज करना
  • व्हाट्सऐप की शर्तें न मानना

whatsapp account banned reason

सभी मैसेज फार्वड करना

WhatsApp ने फार्वड मैसेज के लिए लेबल तैयार किया है। इसके साथ ही मैसेज फार्वड करने को लेकर लिमिट भी तय की है। व्हाट्सऐप ने यह कदम यूजर्स को मैसेज शेयर करने से पहले सोचने के लिए उठाया था। अगर आप मैसेज की विश्वसनीयता को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं तो आपको मैसेज शेयर करने से बचना चाहिए।

whatsapp-from-92-code

बल्क में मैसेज करना

WhatsApp का यूजर्स को कहना है कि उन्हें बल्क में मैसेज करने से बचना चाहिए। व्हाट्सऐप बल्क में मैसेज करने वाले यूजर्स को मशीन लर्निंग और यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किए जाने पर बैन करता है। इसके साथ ही वह ऑटोमैटेड मैसेज करने वाले यूजर्स को भी बैन करता है।

ब्रॉडकास्ट फ़ीचर का ज़्यादा यूज करना

व्हाट्सऐप के ब्रॉडकास्ट फ़ीचर से आप एक मैसेज को ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स को एक साथ सेंड कर सकते हैं। इस फ़ीचर्स को ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स का अकाउंट भी रिपोर्ट किए जाने पर बैन किया जा सकता है। अगर आप अपना व्हाट्सऐप अकाउंट बैन होने से रोकना चाहते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।

बिना परमिशन लोगों को ग्रुप में एड करना

WhatsApp यूजर्स को एडवाइस करता है कि किसी भी यूजर्स को बिना उसकी परमिशन के ग्रुप में एड न करें। ऐसा करने पर यदि कोई यूजर्स आपको रिपोर्ट करता है तो आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : WhatsApp Tips and Trick : व्हाट्सऐप के डिलीट फोटो और वीडियो चुटकियों में करें रिकवर

user have to pay for whatsapp call according to new telecommunications bill

अनजान कॉन्टैक्ट को मैसेज करना

व्हाट्सऐप पर यूज़र्स अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट वाले यूज़र्स को भी मैसेज करने का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में आप अगर किसी अनजान को मैसेज करें और वह आपको रिपोर्ट कर दें तो संभव है कि ज़्यादा शिकायत पर आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : What is GB WhatsApp : क्या है जीबी व्हाट्सएप, आपके लिए सुरक्षित है या नहीं, कैसे होगा डाउनलोड, जानें सबकुछ

व्हाट्सऐप की शर्तें न मानना

व्हाट्सऐप की शर्तों का उल्लंघन करने पर आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है। इसमें रूमर्स शेयर करना, ग़लत इंफ़ॉरमेशन शेयर करना, ग़ैर क़ानूनी गतिविधियां, मानहानि, दूसरों को धमकाने और डराने वाले मैसेज करने जैसे कई बातें शामिल हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here