WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा इंडियन यूजर्स को किया बैन, जानें क्या है कारण और कैसे रखें अपना अकाउंट सेफ

Join Us icon

WhatsApp का कहना है कि उसने हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए 15 मई 2021 से 15 जून 2021 के बीच 20 लाख इंडियन अकाउंट को बैन कर दिया है। इस बात की जानकारी व्हाट्सएप के नए आईटी रूल्स (New IT Rules) लागू होने के बाद सामने आई है। बता दें कि नए रूल्स के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने कम्प्लयांस रिपोर्ट (Compliance Report) जारी करनी होती है जिसका पालन करते हुए व्ह्टासएप ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की है। व्हाट्सएप के (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) रुल्स 2021 के तहत कुल 20,11,000 अकाउंट्स को एक महीने के अंदर बैन किया गया है। इसके अलावा फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पंजीकरण के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के +91 देश कोड के माध्यम से भारतीय अकाउंट की पहचान करता है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया में प्रतिबंधित सभी खातों का 25 प्रतिशत अकेले भारत में है।

क्यों लगा WhatsApp अकाउंट पर बैन

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि इनमें से 95% से अधिक प्रतिबंध ऑटोमेटड मैसेज, बल्क मैसेजिंग या स्पैम मेसेज का अनऑथोरिजड उपयोग करने वाले लोगों पर लगाया गया है। बता दें कि दुनियाभर में व्हाट्सएप ने इस महीने करीब 80 लाख अकाउंट्स को बैन किया है, जिसमें से लगभग 20 लाख इंडिया यूजर्स के हैं। इसे भी पढ़ें: WhatsApp लाया कमाल का फीचर, देखते ही अपने आप डिलीट हो जाएंगे फोटो-वीडियो

whatsapp-1

WhatsApp अकाउंट पर हुईं शिकायतें

व्हाट्सएप ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 15 मई से 15 जून के बीच टोटल 345 शिकायतें मिलीं थीं। इन शिकायतों में से 70 अकाउंट सपोर्ट, 204 बैनड अपील, 8 सुरक्षा मुद्दे और 43 प्रोडक्ट सपोर्ट से संबंधित थीं। हालांकि, इन टोटल 345 शिकायतों में से WhatsApp ने 63 बैन अपीलों पर कार्रवाई की है। इन कार्रवाई का नतीजा है अकाउंट्स का बैन होना।

international-womens-day-whatsapp-scam-message-free-adidas-shoes

कब WhatsApp बैन कर सकता है आपका अकाउंट

कंपनी ने बताया है कि अगर कोई अश्लील, गैर-कानूनी, नफरत, परेशान धमकाने और डराने वाले मैसेज भेजता है तो तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसे भी पढ़ें: अब लैपटॉप-कम्प्यूटर से भी कर सकते हैं WhatsApp Video और Voice Call, नहीं पड़ेगी मोबाइल की जरूरत, जानें तरीका

कैसे रखें अपना अकाउंट सेफ

इसके अलावा अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट सेफ रहे तो ऐसे कंटेंट को शेयर करने से बचें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here