WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को शानदार बनाने के लिए काफी समय से नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। कंपनी ने अब तक ऐसे कई फीचर्स पेश किए जो यूजर्स को काफी पसंद भी आए हैं। वहीं, फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और बेहतर बनाने के लिए ‘View Once’ फीचर रोलआउट करना शुरू कर रही है। इस फीचर की खासियत होगी कि इसे इनेबल करने के बाद भेजे गए फोटो और वीडियो देखे जाने के बाद खुद से रिसीवर के चैट से डिलीट हो जाएगी। यह फीचर कुछ-कुछ पिछले साल लॉन्च हुए डिसअपियरिंग मैसेज जैसा ही होगा। हालांकि, डिसअपियरिंग मैसेज फीचर में मैसेज सात दिन बाद मैसेज डिलीट होते हैं, लेकिन व्यू वन्स फीचर में मैसेज देखे जाने के तुरंत बाद डिलीट हो जाएंगे।
इस लेख में:
वॉट्सएप वेब पर आया नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को WhatsApp Web के लिए रोलआउट कर रही है। व्यू वन्स फीचर को वॉट्सएप ऐप वेब के अपडेट वर्जन नंबर 2.2126.11 के साथ ऑफर किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को बैचेज में रोलआउट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह सभी वॉट्सएप वेब यूजर्स तक पहुंच जाएगा
📝 WhatsApp Web 2.2126.11: what’s new?
WhatsApp is rolling out the view once feature and the new archive for more users today!https://t.co/gDDoNbO2fb
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 11, 2021
एंडरॉयड यूजर्स के लिए कब रोलआउट होगा ये फीचर
व्यू वन्स फीचर को मोबाइल यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा इस बारे में अभी ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, हाल ही में जानकारी सामने आई थई कि वॉट्सएप इस फीचर को अभी एंडरॉयड वर्जन नंबर 2.21.14.3 के साथ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करेगी।
iOS यूजर्स को जल्द मिलेगा ये फीचर
दूसरी ओर एक नई WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही iOS बीटा वर्जन में ‘व्यू वन्स’ फीचर लाने वाला है। Android में बीटा वर्जन को हाल ही में देखा गया था। आईओएस पर व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर v 2.21.140.9 अपडेट के साथ आने वाला है।
WhatsApp Messenger beta 2.21.140.11 for iOS is now available for testing.
The beta program is currently closed.https://t.co/qZkpuzdbn3#WhatsAppBeta #iOS #Bot— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 12, 2021
रीडिजाइन्ड इन-ऐप नोटिफिकेशन फीचर
एक और नई रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप रीडिजाइन्ड इन-ऐप नोटिफिकेशन पर काम कर रहा है। नए फीचर्स से वॉट्सएप बीटा यूजर्स को नोटिफिकेशन बैनर, फोटो, वीडियो, जीआईएफ और स्टिकर की सही जानकारी देगा। यूजर्स को इस सुबिधा का लाभ साल की आखिरी तिमाही में दिया जा सकता है।