WhatsApp Channel कैसे बनाएं? आसान तरीका जानें यहां

Join Us icon

WhatsApp Channel भारत में लॉन्च हो गया है और यह Meta यानी व्हाट्सऐप का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी का सबसे नया फीचर है। कई बड़े इंडियन अभिनेता तथा नेता गण अपने व्हाट्सऐप चैनल बना चुके हैं। अगर आप भी अपना खुद का व्हाट्सऐप चैनल बनाना चाहते हैं या फिर अपने फेवरेट स्टार और सेलिब्रेटी के WhatsApp Channel से जुड़ना चाहते हैं तो इसका आसान सा तरीका आगे पढ़ कर फॉलो कर सकते हैं।

आगे बताए गए टिप्स :

WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

  1. व्हाट्सऐप अपडेट करें
  2. व्हाट्सऐप चैनल बनाने के लिए जरूरी है कि अपनी ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो। iPhone तथा Android Smartphone यूजर्स को WhatsApp Update करनी होगी। इसके लिए आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :

    iPhone यूजर व्हाट्सऐप अपडेट ऐसे करें :

    • फोन में मौजूद App Store पर जाएं।
    • ऐप स्टोर में दी गई ‘सर्च’ बार में WhatsApp पर टाइप करें।
    • यहां WhatsApp Messenger खुलकर आएगा जिसमें Update का बटन दिखेगा, इसपर टैप करें।
    • अपडेट बटन दबाते ही व्हाट्सऐप का सबसे नया वर्ज़न आपको फोन में इंस्टाल हो जाएगा।

    Android यूजर व्हाट्सऐप अपडेट ऐसे करें :

    • एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें।
    • यहां भी ‘सर्च’ बार में जाएं तथा WhatsApp पर टाइप कर ओके बटन दबाएं।
    • WhatsApp Messenger खुलकर सामने आ जाएगा जिसके Update का बटन दिया होगा, इसे दबाएं।
    • बटन पर टैप करते ही ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न फोन में डाउनलोड होने लगेगा तथा थोड़ी देर में इंस्टाल हो जाएगा।
  3. व्हाट्सऐप के नए वर्ज़न का ले आउट आपको पहले से काफी अलग दिखेगा। यहां Status टैब हटा दी गई है तथा उसकी जगह Updates टैब आ गई है। इसी ‘अपडेट्स टैब’ पर क्लिक करें।
  4. Updates टैब में सबसे पहले Status मेन्यू दिया गया होगा तथा उसे नीचे अंत तक स्क्रॉल करने के बाद लॉस्ट में Channels का ऑप्शन मिलेगा। यहां ‘चैनल्स’ के साथ ही ‘+’ का चिन्ह होगा। इसपर क्लिक करें।
  5. यहां + आइकन पर टैप करने के बाद Find Channels और Create Channel के विकल्प सामने आएंगे। अपना व्हाट्सऐप चैनल बनाने के लिए ‘क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें।
  6. क्रिएट चैनल पर टैप करने के बाद व्हाट्सऐप चैनल के नियम व शर्तें सामने आएगी, इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए ‘Agree and Continue’ के बटन पर टैप कर दें।
  7. अब आपके व्हाट्सऐप चैनल की डिटेल्स मांगी जाएगी। यहां आपको अपने चैनल का नाम व चैनल के लिए प्रोफाइल फोटो डालने के साथ ही चैनल डिस्क्रिप्शन डालना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद पर ‘Create Channel’ टैप करें।
  8. *WhatsApp Channel Description को बाद में भी डाला या बदला जा सकता है।

  9. इस स्टेप को पूरा करते ही आपका अपना व्हाट्सऐप चैनल बनकर तैयार हो जाएगा। इस चैनल का लिंक दूसरों को भेजकर आप लोगों को अपने चैनल से जोड़ सकते हैं।

फोटो में देखें व्हाट्सऐप चैनल बनाने के स्टेप्स:

WhatsApp Channel Link कैसे शेयर करें?

  1. व्हाट्सऐप चैनल बनाए जाने के बाद सबसे उपर ‘चैनल नेम’ के साथ ही ‘चैनल लिंक’ का ऑप्शन भी दिया गया होगा। इसपर टैप करें।
  2. यहां आपको अपना WhatsApp Channel Link दिख जाएगा, इसपर टच करे लिंक कॉपी करें।
  3. अब जिस भी जगह पर या व्यक्ति के पास आपको अपना व्हाट्सऐप चैनल लिंक पहुंचाना है। वहां जाकर इस लिंक को पेस्ट कर दें।
  4. कॉपी पेस्ट के अलावा व्हाट्सऐप चैनल लिंक शेयर करने के शार्टकट तरीके भी दिए गए हैं, ये तरीके हैं..
    • Send link via WhatsApp
    • Share to my status
    • Copy link
    • Share link

WhatsApp Channel इंफो कैसे बदलें?

  1. व्हाट्सऐप चैनल बनाने के बाद अब आपको इसकी प्रोफाइल पिक्चर या फिर डिस्क्रिप्शन में बदलाव करना है तो सबसे पहले अपना चैनल ओपन करें।
  2. WhatsApp Channel में सबसे उपरी दाईं ओर ‘तीन डॉट’ दिखेंगे, इसपर टैप करें।
  3. इन थ्री डॉट्स पर टच करते ही Channel info का ऑप्शन दिखेगा, इसे ओपन करें।
  4. यहां चैनल की फोटो बदलने तथा चैनल के बारे में छोटा ब्यौरा लिखने का भी विकल्प मिलेगा, अपनी जरूरत अनुसार इसे बदल सकते हैं।
  5. डिटेल्स चेंज करने के साथ ही चैनल फॉरवर्ड या शेयर करने के साथ ही WhatsApp Channel से कितने फॉलोवर्स जुड़ चुके हैं। यह भी देखा जा सकता है।

whatsapp chat lock how to use in hindi

WhatsApp Channel Delete कैसे करें?

  1. व्हाट्सऐप चैनल डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें।
  2. ऐप में जाकर अपने उस चैनल को खोलें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
  3. चैनल ओपन करते ही ऐप में सबसे उपरी दाईं तरफ ‘थ्री डॉट्स’ दिखाई देंगे। इसपर क्लिक करें।
  4. यहां Channel info और Share के विकल्प सामने आएंगे। आप ‘चैनल इंफो’ पर टैप करें।
  5. अब आपके चैनल की प्रोफाइल फोटो, ​डिस्क्रिप्शन तथा फॉलोवर लिस्ट सामने आ जाएगी। आप इन्हें स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे आ जाएंं।
  6. लॉस्ट में आपको Delete Channel का ऑप्शन दिखेगा जो रेड कलर में ​छपा होगा।
  7. यहां डिलीट चैनल के बटन पर टैप करते ही आपका WhatsApp Channel Delete हो जाएगा।

WhatsApp Channel से कैसे जुड़ें?

  1. व्हाट्सऐप के नए अपडेट वर्ज़न में दी गई Updates टैब पर क्लिक करें।
  2. स्क्रीन स्क्रॉल डाउन करके Channels के विकल्प पर जाएं।
  3. नीचे Find Channels का ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप करें।
  4. यहां फेमस WhatsApp Channels की लिस्ट आएगी, अपनी पंसद के चैनल को चुन लें। लिस्ट में निम्नलिखित कैटेगरी शामिल होंगी:
    • All
    • Most
    • Active
    • Popular
    • New
  5. लिस्ट के अलावा वहां मौजूद ‘सर्च’ बार में भी अपने चैनल का नाम लिखकर उसे ढूंढा और ज्वाइन किया जा सकता है।

फोटो में देखें व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के स्टेप्स:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here