
WhatsApp down in India: भारत में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप Whatsapp एक बार फिर इंडिया डाउन हो गया है। Whatsapp down होते ही सोशल मीडिया ऐप्स पर यूजर्स लगातार इसकी कंपलेंट कर रहे हैं। दरअसल, यूजर्स का कहना है कि मंगलवार, 25 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने में उन्हें लगातार समस्या का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि, व्हाट्सएप डाउन होने के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा DownDetector.in के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित भारत के कई हिस्सों में लगभग 6,000 यूजर्स ने व्हाट्सएप पर समस्याओं का सामना करने की जानकारी दी है।
अपडेट: व्हाट्सएप के स्वामित्व कंपनी मेटा के एक प्रवक्ता ने व्हाट्सएप आउटेज पर एक बयान दिया। “Whatsapp down हमारी ओर से एक टेक्निकल गलती के कारण हुआ था और इसे अब ठीक कर दिया गया है।” व्हाट्सएप आउटेज ने मुख्य रूप से भारत को प्रभावित किया और कुछ घंटों यूजर्स को व्हाट्सएप चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मैसेज भेजने और मिलने में हो रही समस्या
खबर लिखते समय 91मोबाइल्स की टीम के लगभग सभी मेंबर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में समस्या का सामना करना पड़ा है। वहीं, अभी कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर व्हाट्सएप डाउनल को लेकर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। वहीं, हमें ऐसा लगता है कि एक सर्वर-लेवल की समस्या है जो व्हाट्सएप के आउटेज का कारण बन रही है।
डिलीट कर फिर इंस्टॉल करने की कोशिश न करें
हमारी टेम की एक सदस्य ने जब व्हाट्सएप डाउन होने के बाद उसे अनइंस्टॉल कर एक बार फिर इंस्टॉल करने की कोशिश की तो प्ले स्टोर से मैसेज प्राप्त हुआ कि उन्हें 5 मिनट का इंतजार कर फिर कोशिश करनी होगी। इसका मतलब अगर आप भी WhatsApp Down होने के कारण मैसेज भेजने में असमर्थ हैं तो WhatsApp को Uninstall कर Install करने की कोशिश न करें। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला
ट्विटर पर लोग उड़ा रहे मजाक
When WhatsApp is Down.#whatsappdown pic.twitter.com/xHgsHd9h8v
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) October 25, 2022
People coming to twitter after #whatsappdown ?? pic.twitter.com/kt1tZRDMbQ
— Aritra ❤️ (@Aritra05073362) October 25, 2022
Twittee users after finding #Whatsapp is down ?#WhatsappDown#Whatsappdown pic.twitter.com/efsUEwnDH0
— Arjun (@ArjoonChowdhury) October 25, 2022
People on Twitter now since WhatsApp is down #WhatsappDown pic.twitter.com/rTc59VV6G6
— Vicky too much sarcasm ? ? (@VickyShegzy) October 25, 2022
ट्विटर पर व्हाट्सअप डाउन होने के बाद हैशटैग #WhatsAppDown के साथ लोग ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे रहे हैं। वहीं, कई लोगों ने मीम शेयर करना शुरु कर दिया है जो कि काफी मजेदार है। आप भी इन ट्विट को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
WhatsApp Engineer right now.#WhatsAppDown pic.twitter.com/aPmnZxl1RD
— Durgesh Pandey (@DurgeshPandeyIN) October 25, 2022
#whatsappdown
When your WhatsApp is not working but you come to Twitter and see that everyone else is having the same problem pic.twitter.com/q2BCe8WXQz— $h@i|esh Chaudhary (@Mr_shailesh09) October 25, 2022




















