व्हाट्सऐप पर भी होगी ग्रुप वीडियो कॉल, एक साथ कर सकेंगे 4 लोगों से बात, जानें पूरा प्रोसेस

Join Us icon

आज भारत में मौजूद लगभग हर स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का यूज़ किया जाता है। घर के सभी सदस्य अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से व्हाट्सऐप पर चै​टिंग करते है। यह ऐप सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि आॅफिशियल कार्यों में भी यूज़ होती है। टेक्स्ट मैसेज और वॉयस मैसेज से होते हुए व्हाट्सऐप यूजर्स आज वी​डियो चैट का भी जमकर यूज़ कर रहे हैं। बच्चों व युवाओं के साथ साथ घर में बैठी महिलाएं भी दूर बैठे सगे संबंधियों से वीडियो कॉलिंग कर पूरे माहौल का जायजा लेती हैं। स्मार्टफोन यूजर्स जितना व्हाट्सऐप को पसंद करते हैं, व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का भी उतना ही ख्याल रखती है। कई बेहतरीन फीचर्स लाने के बाद आज व्हाट्सऐप ने देश में ऐसे नए फीचर को भी रोलआउट कर दिया है जिससे एक साथ 4 लोगों से वीडियो चैट की जा सकेगी।

व्हाट्सऐप ने आज भारत में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर रोल आउट कर दिया है। अब तक जहां एक बार में एक ही व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात की जा सकती थी, वहीं अब नया फीचर जारी होने के बाद एक साथ 4 लोगों से वीडियो चैट कर सकेंगे। व्हाट्सऐप की ओर से यह अपडेट आज से ही पूरे देश में जारी कर दी गई है। कंपनी की ओर से एंडरॉयड स्मार्टफोन तथा एप्पल आईओएस दोनों पर ग्रुप वी​डियो कॉल का फीचर पेश कर दिया गया है जो आने वाले दिनों में सभी सर्किल्स में उपलब्ध हो जाएगा।

whatsapp-2

व्हाट्सऐप की ओर से पेश किए गए इस नए फीचर से ग्रुप वीडियो कॉल के साथ ही ग्रुप वॉयस कॉल भी की जा सकती है। यानि एक साथ 4 लोगों से आप अपने फोन पर बात कर सकते हैं। व्हाट्सऐप द्वारा इस नई सर्विस के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जा रहा है तथा यह फीचर पूरी तरह से इंटरनेट डाटा पर ही काम करेगा।

कैसे करें ग्रुप वीडियो कॉल
1. व्हाट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपनी ऐप को अपडेट करें।

2. ऐप अपडेट करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :
आईफोन / एंडरॉयड

3. व्हाट्सऐप अपडेट हो जाने के बाद जिन 4 कॉन्टेक्ट्स पर वीडियो कॉल करना चाहते हैं उनमें से किसी एक पर क्लिक करें।

4. वीडियो कॉल शुरू हो जाने के बाद जिस व्यक्ति ने कॉल की है उसकी स्क्रीन पर उपर दाएं कोने में ‘एड मोर’ का साइन आएगा।

5. एड मोर पर क्लिक करते ही आपकी व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट लिस्ट खुल जाएगी।

6. जिस दूसरे व्यक्ति को वीडियो कॉल करनी है उसके कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें, वह व्यक्ति भी वीडियो कॉल में जुड़ जाएगा।

7. चौथे व्यक्ति को वीडियो कॉल में जोड़ने के लिए फिर से ऐड मोर कर उसका कॉन्टेक्ट ऐड करना होगा।

whatsapp-5

याद रहें जिस व्यक्ति ने पहले कॉल मिलाई है, सिर्फ वही नहीं बल्कि वीडियो कॉल में जुड़ें अन्य लोग भी दूसरे कॉन्टेक्ट को ग्रुप वीडियो कॉल में जोड़ पाएंगे। जैसे-जैसे व्यक्ति जुड़ते जाएंगे, फोन की डिसप्ले अपने आप 4 भागों में बंट जाएगी। यदि कोई व्यक्ति वीडियो कॉल रिसीव नहीं कर रहा है तो उस कंडिशन में अन्य लोगों की वीडियो चैट बिना रूकावट जारी रहेगी। लेकिन वहीं दूसरी ओर यदि आप पहले से ही वीडियो कॉल पर जुड़े हुए है और कोई अन्य व्यक्ति आपको वीडियो कॉल कर रहा है ​तो आप उस कॉल को रिसीव नहीं कर पाएंगे।

गौरतलब है कि व्हाट्सऐप की ओर से यह फीचर आज ही विश्व समेत भारत में रोलआउट किया गया है। ऐसे में हो सकता है कि आपके फोन में यह अपडेट आने के एक-दो दिन का समय लग जाए।

No posts to display