WhatsApp ने की PhonePe और Google Pay को टक्कर देने की तैयारी, UPI पेमेंट पर मिलेगा 51 रुपये का कैशबैक

Join Us icon

WhatsApp ने कुछ महीने पहले ही भारत में UPI-आधारित पेमेंट सर्विस पेश की है। व्हाट्सऐप पर एक दूसरे को पैसे भेजने का यह फीचर काफी सुविधाजन है लेकिन व्हाट्सऐप को मार्केट में पहले से मौजूद डिजिटल पेमेंट ऐप्स जैसे PayTM, Phonepe और Google Pay के बीच में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इन ऐप्स से मिल रही टक्कर को दूर करने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को कैशबैक देना शुरू कर दिया है। व्हाट्सऐप से UPI पेमेंट करने पर कंपनी यूजर्स क 51 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले गूगल पे और फोनपे ने पेमेंट के बाद स्क्रैच कार्ड के साथ कैशबैक ऑफर करते हैं।

WhatsApp पर कैसे मिलेगा 51 रुपये का कैशबैक

whatsapp-rs-51-cashback

WhatsApp beta ऐप यूजर्स को चैट के ऊपर एक बैनर देखने को मिल है। फिलहाल यह बैनल एंड्रॉयड बीटा ऐप पर देखने को मिल रहा है। इस बैनर में कैश दें और 51 रुपये वापस पाएं लिखा है। 51 रुपये के कैशबैक के लिए यूजर्स को पैसे बेजने की कोई लिमिट नहीं है। व्हाट्सऐप का कहना है कि यूजर्स को पांच बार कैशबैक ऑफर किया जाएगा।

सरल शब्दों में कहे तो यूजर्स कम से कम एक रुपये भेज कर भी 51 रुपये कैशबैक का बेनिफिट ले सकते हैं। जैसे ही पेमेंट सक्सेसफुल हो जाता है तो कैशबैक तुरंत अकाउंट में 51 रुपये क्रेडिट कर दिए जाते हैं। फ़िलहाल यह जानकारी नहीं है कि व्हाट्सऐप का कैशबैक ऑफ़र कब तक मान्य रहेगा। ऐसे में अगर आप कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं तो यह बेस्ट टाइम है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno7 SE, Reno 7 और Reno 7 Pro के लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

whatsapp-rs-51-cashback-confirmation

व्हाट्सऐप से UPI पेमेंट कैसे करें

  • व्हाट्सऐप पर सबसे पहले आप UPI को एक्टिवेट करें।
  • व्हाट्सऐप पर UPI एक्टिवेट हो जाने पर पर जिस कॉन्टैक्ट को रुपये भेजने है उसकी चैट विंडो ओपन करें। यहां आपको अटैचमेंट आइकन के पास पेमेंट का आइकन देखने को मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • अमाउंट डाले और UPI पिन डाल कर पेमेंट करें।
  • पेमेंट होने पर आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

लेटेस्ट वीडियो : Samsung A52S 5G vs M52 vs M42 vs M32: कौन है दमदार

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here