व्हाट्सएप पर अब बिना क्लाउड बैकअप चैट हिस्ट्री को कर पाएंगे ट्रांसफर, जानें क्या है तरीका

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/whatsapp-chat-history-transfer.jpg

व्हाट्सएप (WhatsApp) चैट हिस्ट्री को नए डिवाइस पर ट्रांसफर करना अब ज्यादा आसान हो गया है। दरअसल, व्हाट्सएप ने अब बिना क्लाउड बैकअप के चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का एक नया तरीका पेश किया है। नया फीचर दो डिवाइस के बीच चैट ट्रांसफर करने के लिए ‘वाई-फाई डायरेक्ट’ (Wi-Fi Direct) का उपयोग करता है। जानें अब वाई-फाई डायरेक्ट के जरिए कैसे व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर कर पाएंगे?

व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का तरीका

क्लाउड पर चैट अपलोड करने की जरूरत नहीं 

पहले व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने के लिए उसे क्लाउड पर अपलोड करना होता था। एंड्रॉयड यूजर को अपनी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर रखना होता था, जबकि iOS यूजर के लिए इसे iCloud पर अपलोड करना पड़ता था। इसके बाद जब आप किसी नए या अलग डिवाइस को सेटअप कर रहे होते हैं, तो व्हाट्सएप आपको अपनी सभी चैट को रीस्टोर करने की सुविधा देता है। मगर अब व्हाट्सएप बिना क्लाउड बैकअप किए चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर रहा है।

फिलहाल क्रॉस-प्लेटफॉर्म का सपोर्ट नहीं 

व्हाट्सएप ने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी यूजर को एक जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने की सुविधा मिल रही है। इसका मतलब है कि चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड डिवाइस या फिर आईओएस डिवाइस के बीच ही ट्रांसफर किया जा सकेगा यानी इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड से आईओएस पर चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। यह अभी क्रॉस- प्लेटफॉर्म को सपोर्ट नहीं करता है। यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है, तो चैट को क्लाउड पर बैकअप नहीं करना चाहते हैं। हालांकि क्लाउड पर बैकअप करना भी सेफ ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यह फोन के चोरी या फिर खराब होने की स्थिति में काम आ सकता है।