आईओएस यूजर के लिए व्हाट्सएप पर आया Companion Mode, जानें कैसे लिंक करें मल्टीपल डिवाइस

आईओएस डिवाइस पर कंपैनियन मोड का उपयोग करने के लिए आपको व्हाट्सएप (v23.10.76) को अपडेट या फिर इंस्टॉल करना होगा। जानें कैसे इस मोड की मदद से मल्टीपल डिवाइस को लिंक किया जा सकता है?

WhatsApp Companion mode for iOS
WhatsApp Companion mode for iOS
Highlights
  • आईफोन यूजर के लिए व्हाट्सएप पर आया कंपैनियन मोड।
  • एक व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक पर पाएंगे मल्टीपल डिवाइस।
  • कंपैनियन मोड के लिए व्हाट्सएप (v23.10.76) को अपडेट करना होगा।

आईओएस डिवाइस पर व्हाट्सएप (WhatsApp) इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने आईओएस यूजर्स के लिए कंपैनियन मोड ( Companion Mode) जारी किया है। इस फीचर की मदद से अब आईओएस व्हाट्सएप यूजर अपने मौजूदा अकाउंट से मल्टीपल डिवाइस को लिंक कर पाएंगे। बता दें कि पिछले साल व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कंपैनियन मोड फीचर जारी किया था। आइए जानते हैं कैसे यह फीचर कार्य करता है?

व्हाट्सएप कंपैनियन मोड से मल्टीपल आईओएस डिवाइस को कैसे जोड़ें

आईओएस डिवाइस पर कंपैनियन मोड का उपयोग करने के लिए आपको व्हाट्सएप (v23.10.76) को अपडेट या फिर इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो कर डिवाइस को लिंक कर सकते हैं:

WhatsApp Companion mode for iOS
WhatsApp Companion mode for iOS

चरण 1: सबसे पहले अपने आईओएस डिवाइस पर व्हाट्सएप को ओपन करें।
चरण 2: व्हाट्सएप को अपडेट करने के बाद “Or link this device to an existing account” पर टैप करें। इसके बाद आपको क्यूआर कोड (QR Code) दिखाई देगा।
चरण 3: अब अपने प्राइमरी स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप को ओपन करें। फिर सेटिंग्स (iOS) या तीन-डॉट मेन्यू आइकन (Android) पर जाएं।
चरण 4: यहां से अब आप Linked Devices वाले विकल्प को सलेक्ट कर लें।
चरण 5: आप यहां पर Link with QR code वाले विकल्प को सलेक्ट करें।

WhatsApp Companion mode for iOS
WhatsApp Companion mode for iOS

चरण 6: इसके बाद आईफोन पर आपको क्यूआर कोड दिखाई देगा। आप दूसरे स्मार्टफोन से इस क्यूआर कोड को स्कैन कर डिवाइस को लिंक कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप अपने iPhone को अपने WhatsApp अकाउंट के साथ सफलतापूर्वक लिंक कर पाएंगे और दूसरी डिवाइस पर भी अपनी चैट को एक्सेस कर पाएंगे।

क्या है व्हाट्सएप कंपैनियन मोड ?

व्हाट्सएप कंपैनियन मोड (WhatsApp Companion Mode) फीचर ‘लिंक्ड डिवाइसेस फीचर’ का ही विस्तार है। इसकी मदद से यूजर अपने चैट को एक्सेस करने के लिए लैपटॉप और डेस्कटॉप जैसे अन्य डिवाइस को अपने व्हाट्सएप अकाउंट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। कंपैनियन मोड की खास बात यह है कि यूजर अब अपने प्राइमरी डिवाइस से लॉग आउट हुए बिना चैट मैसेज और कॉल नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए 4 iPhone तक लिंक कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट के साथ चार आईफोन को एक साथ कनेक्ट और सिंक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर कैसे भेजें 2GB तक की बड़ी फाइल, जानें ये ट्रिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here