खुद को प​रिवार का सदस्य बताकर निकाल रहे हैं अकाउंट से पैसा, हो जाएं सतर्क

Join Us icon
Highlights

  • इस WhatsApp Scam में ठग खुद को आपका बच्चा या रिश्तेदार बताते हैं।
  • ये लोग यकिन दिलाते हैं कि वो बहुत बड़ी मुसीबत में फंसे हैं और उन्हें पैसों की जरूरत हैं।
  • स्कैमर्स सीधे लोगों कीे भावना से खेलते हैं।
  • भोलेभाले लोग इमोशनल ब्लैकमेल होकर ठगों को पैसा भेज देते हैं।

WhatsApp इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप है। भारत में स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लगभग हर व्यक्ति के मोबाइल में व्हाट्सऐप चलती है। लोग फोटोज़, वीडियोज़ और डॉक्यूमेंट्स से लेकर यहां ऑडियो और वीडियो कॉल भी करते हैं। यूजर्स के साथ-साथ इस ऐप पर स्कैमर्स की गिनती भी बढ़ गई है। अब एक नया WhatsApp Scam सामने आ रहा है जिसमें ‘Hi Mum’ या ‘Hi Dad’ का मैसेज भेज कर बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं।

व्हाट्सऐप पर धोखाधड़ी के नए केस सामने आ रहे हैं। नए स्कैम में ऑनलाईन ठगी करने वाले लोग ऐप यूजर के बच्चे या रिश्तेदार बनकर उनके साथ फ्रॉड कर रहे हैं। इस WhatsApp Scam में लोगों भी भावनाओं का फायदा बनाते हुए उन्हें उल्लू बनाया जा रहा है। बीते दिनों में इस स्कैम के कई केस सामने आए हैं और आगे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे कि किस तरह से ये ठग इमोशनल ब्लैकमेल कर भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं।

whatsapp scam asking for money be aware

कैसे होता है व्हाट्सऐप स्कैम?

व्हाट्सऐप का यह नया स्कैम किसी हैक से जुड़ा नहीं है बल्कि यह सीधे-सीधे लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। यूजर्स को फंसाने के लिए स्कैमर्स पहले उनके बच्चे या कोई रिश्तेदार बनकर मैसेज करते हैं। और फिर यकिन दिलाते हैं कि उनका मोबाइल फोन टूट गया है या फिर गुम हो गया है तथा वो किसी मुसीबत में फंसे हैं। खुद को प्रॉब्लम में फंसा बताकर ये ठग लोगों से पैसों की डिमांड करने लग जाते हैं।

whatsapp scam asking for money be aware

ये ऑनलाईन फ्रॉड करने वाले लोग यकिन दिलाने की कोशिश करते हैं कि वो उनके बच्चें या रिश्तेदार ही हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये लोग पैसे निकलवाने के लिए खुद की जान को खतरे में तक बता देते हैं। ये स्कैमर्स पूरी तरह से व्हाट्सऐप यूजर्स को अपने जाल में फंसा लेते हैं और फिर घबराहट में आकर लोग इन्हें पैसे भी ट्रांसफर कर देते हैं। पैसों का लेनदेन के लिए यह लोग नकली बैंक डिटेल्स भी शेयर कर देते हैं और उसी पर पैसे मंगवाते हैं। यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आती है +92 कोड वाली Whatsapp कॉल! सावधान, कहीं आप ना बन जाए अगला शिकार

व्हाट्सऐप पर हुए ठगी का शिकार

इस WhatsApp Scam के सबसे ज्यादा केस ऑस्ट्रेलिया से सामने आए हैं जहां कई लोगों ने इन स्कैम्स में फंसकर अपने लाखें रुपये गवां दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल में तकरीबन 57 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सऐप फ्रॉड में फंसकर अपना फाइनेंशियल लॉस करवा बैठे हैं। भारत में कई तरीकों के व्हाट्सऐप ऑनलाईन फ्रॉड लगातार चल रहे हैं और यूजर्स को ठगने की कोशिश में लगे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here